बेशक आज फर्नीचर के कई विकल्प हैं। लेकिन लकड़ी का फर्नीचर आज भी लोगों की पहली पसंद है। यह फर्नीचर मजबूत और टिकाऊ होता है और लंबे समय तक चलता है। साथ ही इसका फैशन कभी पुराना नहीं होता। वहीं लकड़ी के साथ आयरन का इस्तेमाल इसे और खूबसूरत बना देता है। जिसे आयरन वुड फर्नीचर कहा जाता है। आयरन वुड से बने सामान की कुछ खास बातें जाने
छोटी बड़ी अलमारी अलमारी हर घर की जरूरत होती है। लकड़ी और आयरन से बनी अलमारियां घर में कहीं भी फिट की जा सकती है। इनका उपयोग चाहे सजावट में हो या भंडारण में दोनों के लिए यह अच्छी होती है। इन्हें आप अपने हिसाब से छोटा बड़ा तैयार करवा सकते हैं।
ड्रेसिंग टेबल और साइड टेबल साइड टेबल और रेसिंग टेबल बैडरूम का आवश्यक फर्नीचर है। इन्हें अपने बेडरूम में उपलब्ध जगह के हिसाब से तैयार करवाया जा सकता है। अगर जगह छोटी है तो यह फर्नीचर ज्यादा बड़े साइज में ना रखें। वही कमरे में आयरन वुड साइड टेबल कमरे की शोभा बढ़ा देगी।
फर्शवुडेन फर्श कमरे का लुक बदल देता है। वुडन फर्श सर्दियों के मौसम में कमरे में गर्मी बनाए रखता है। वहीं ये साफ करना आसान होता है। घर में किसी भी जगह जहां आपको विशेष सजावट करवानी हो वहां लकड़ी का फर्श अवश्य तैयार करवाएं।
रूम डिवाइडर घर के किसी हिस्से को अलग करने के लिए उनका खूबसूरत डिवाइडर सबसे अच्छा विकल्प है यह ना सिर्फ दीवार की जगह काम करता है बल्कि देखने में बहुत अच्छा लगता है। जैसे किसी कोने को लाइब्रेरी या आराम का कमरा बनाना है तो इसका डिवाइडर लगवा सकते हैं।
कैसे करें सही लकड़ी का चुनावअधिकांश लोगो को फर्नीचर खरीदते वक्त नहीं मालूम होता कि वह किस लकड़ी से बना है हमारे देश में फर्नीचर के लिए इस्तेमाल होने वाली लकड़ी उपलब्धता और मजबूती मौसम पर निर्भर करती है। लकड़ी का चुनाव इस बात पर भी निर्भर करता है कि फर्नीचर इनडोर है या आउटडोर।