घर को सजाने में करें क्रिएटिविटी का इस्तेमाल, यहां से ले आइडियाज

घर को सजाना किसको अच्छा नहीं लगता।बाजार में कई डेकोरेटिव आइटम सजाने के लिए मिल जाते हैं।लेकिन यदि आप अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करते हुए घर को सजाते हैं तो इससे घर सजता तो है ही साथ ही साथ आपको भी अच्छा लगता है।हर घर में कुछ पुरानी चीजें होती हैं जिनको थोड़ा सा नया करके आप अपने घर को सजा सकते हैं।पुराने फूलों को या पुरानी डालियों को भी घर सजाने के काम में लिया जा सकता है।तो आइये जानते हैं कि किन किन चीजों का उपयोग करके आप अपने घर को नया लुक दे सकते हैं।

पुराने फूल

ताजे फूल तो सभी को अच्छे लगते हैं लेकिन पुराने फूलों के द्वारा भी आप अपना घर सजा सकते हैं।बस कुछ दिन पुराने फूलों पर आप सिल्वर या गोल्डन स्प्रे कर दीजिए और एक अच्छे से फ्लावर पॉट में लगा दीजिये। ध्यान रखें स्प्रे करते वक्त फूलों की पत्तियां न टूट जाएं।

पुरानी डाल

कुछ कुछ पौधों की डाल भी बहुत सुंदर लगती हैं जैसे की फाइका घांस। यह सड़क के किनारे मिल जाते है।इस पर भी आप गोल्डन या सिल्वर स्प्रे करकर सजा एक्ट हैं।

पुराने घमले

यदि आपने अपने घर में पौधे लगा रखे हैं और आपके घमले पुराने हो गए हैं तो इन्हें हरमच से रंगा जा सकता है।हरमच लगभग हर किराना की दुकान पर मिल जाता है।

घोंसले

वैसे तो किसी भी पक्षी के घोंसलों को हाथ नहीं लगाना चाहिए पर कई बार बया अपने घोंसलों को छोड़कर चली जाते है।अगर इस तरह के घोंसले आपको मिल जाएं जिनमे कोई पक्षी नहीं रहता है तो आप उसे गोल्डन कलर से स्प्रे करके अपने घर में टांग सकते हैं।लेकिन ध्यान रहे घोंसले में कोई पक्षी नहीं रहता हो।

चायनीज बेम्बू


चायनीज बेम्बू हर जगह मिल जाते हैं।ये सुन्दर भी दीखते हैं और वास्तु की दृष्टि से भी ये शुभ माने जाते हैं।