इन राजस्थानी हैंडीक्राफ्ट की मदद से सजायें अपने ड्राइंग रूम को, मिलेगा विंटेज लुक

राजस्थान अपनी रंग बिरंगी संस्कृति और लोक कलाओं के हिसाब से पूरे भारत में एक अलग स्थान रखता है। यहां की हस्तकला पर स्थानीय क्षेत्र का स्पष्ट प्रभाव दिखाई देता है। हर एक जगह की हस्तकला विविधता लिये हुए होती है। अगर आप अपने ड्राइंग रूम को विंटेज लुक देना चाहते हैं तो राजस्थानी हस्तशिल्प से सजाना एक बेहतर विकल्प है। आइये जानते हैं राजस्थान की कुछ विशेष हैंडीक्राफ्ट्स के बारे में जिन्हें आप अपने ड्राइंग रूम में सजा सकते हैं।

मोलेला की टैराकोटा

राजस्थान के राजसमंद नाथद्वारा के आस पास की यह कला आज देश विदेश में काफी पसंद की जाती है। मिट्टी की ये मूर्तियाँ छोटे आकार में होती हैं जिन्हें आप दीवार पर भी टांग सकते हैं।

बणी-ठणी

यह तस्वीर के रूप में मिलती हैं जिससे आपके ड्राइंग रूम में एक रॉयल टच आ जायेगा राजस्थान के अजमेर के पास किशनगढ से शुरू हुई इस शैली में एक महिला जो अपना घूंघट पकड़े खडी है, बहुत प्रसिद्ध हुई है।

पिछवाई पेंटिंग

पिछवाई कपड़े के ऊपर पेंटिंग को बोला जाता है। सामान्यतया इसमें भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं से संबंधित चित्र बनाये जाते हैं। फ्रेम किये हुए ये चित्र बाजार में आसानी से मिल जाते हैं।

बस्सी,चित्तौड की काष्ठ कला

लकड़ी पर कलाकारी करके बहुत ही सुन्दर फर्नीचर बनाया जाता है। आप यहां के सेन्टर टेबल, दीवान को अपने ड्राइंग रूम में रख सकते हैं।

ब्लू पॉटरी

चीनी मिट्टी के बर्तनों पर कलाकारी ब्लू पाटरी कही जाती है। इसमें पॉट्स का रंग अधिकतर नीला होता है।अगर आपको ब्लू पाटरी की शापिंग करनी है तो आप जयपुर से कर सकते हैं।