घर की सबसे सुकून भरी जगह होती है, हमारा बैडरूम।पुरे दिन घर और ऑफिस के काम से तक कर हम जब बैडरूम जाना चाहते है। लेकिन अगर वहां जाते ही हमे सामान इधर उधर फैला दिखे तो हमारा मूड और खराब हो सकता है इसलिए जरूरी है कि हम बैडरूम को न केवल व्यवस्थित बनाये बल्कि सूंदर भी सजाये। आज हम आपको बतायेगे कि आप कम बजट में अपने बेडरूम का लुक कैसे बदल सकती हैं।
व्यवस्थित बेडबेडरूम का सबसे मुख्य भाग बेड है। जिसपर हम दिनभर की थकान उतारने के लिए सुकून से सोना चाहते है। इसलिए बेड का सही साइज, सही शेप और सही जगह पर लगा होना बहुत जरूरी होता है। बेड पर हल्के रंग की चादर जिनपर एक भी सल ना हो हमे सोने का न्योता देती है।
अलमारी
अपने बेडरूम में एक अलमारी जरूर लगाएं जिस में आपकी किताबें, कॉस्मेटिक्स, एक्सेसरीज, सब कुछ आसानी से फिट हो जाए।अलमारी का कलर बैडरूम के कलर से मैच करता हुआ होना चाहिए।
फोटोबेड के पीछे वाली दीवार पर आपकी सबसे प्यारी याद का फोटो होना चाहिए। ये फोटो आपकी शादी का, आपके बच्चे के जन्मदिन का, या आपके परिवार का हो सकता है। इसे देखते ही आपकी सुबह की शुरुआत बहुत अच्छी होगी।
लाइट बैडरूम में ज्यादातर डिम लाइट ही लगाए। ताकि आप सुकून भरी नींद सो सके। हो सके तो बेड के दोनों और लैंप लगवा ले। ध्यान रखे कि लाइट और पंखे के स्विच आपके बेड के पास ही हो। ताकि आपको बार-बार उठना ना पड़े।
दीवार पर लगाएं स्टोरेज बॉक्सआप गिफ्ट बॉक्स और शू बॉक्स को कलर करके दीवार पर लगा दें और इस्तेमाल करें अपनी छोटी-छोटी चीज़ों जैसे स्टेशनरी, चाबियों, को समेटने के लिए। इससे आपका सामान भी नहीं गुमेगा और बेडरूम की सजावट में भी नया लुक मिल जाएगा।