कॉफी है बड़े काम की चीज, पीने के अलावा भी कर सकते है इसका इस्तेमाल

कॉफ़ी पीना कई लोगों को पसंद होता हैं और कई लोगों को तो इसकी लत होती हैं। अपने ऑफिस या काम के समय लोग कई कप कॉफी पी जाते हैं जो उनको एनर्जी देती हैं। लेकिन क्या आप जानते है की कॉफी एक ड्रिंक के अलावा भी बहुत काम आती हैं। जी हाँ, कॉफी की मदद से कई मुश्किल कामों को आसान बनाया जा सकता हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही काम बताने जा रहे हैं जहाँ कॉफी की मदद से काम में फायदा उठाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं कॉफी के इन उपयोगों के बारे में।

चीटियां दूर भगाएं

कॉफी छिडकने से कभी भी चीटियां नहीं आती है। इसलिये जहां भी ज्‍यादा चीटी हों वहां कॉफी रख दें।

खाद

कॉफी खाद का काम भी करती है, इससे मिट्टी की उर्वरक क्षमता अच्‍छी हो जाती है। इसमें पोटैशियम, मैग्‍नीशियम, कॉपर और फॉस्‍फोरस की मात्रा कहीं ज्‍यादा होती है।

गाजर की पैदावार में बढ़ावा होता है

गाजर की फसल के लिए बीजों को बोने से पहले जमीन में कॉफी की बीन्‍स डाल देने से गाजर की पैदावार अच्‍छी होती है।

बिल्लियों को दूर भगाता है

अगर आप कॉफी को संतरे के छिलके के साथ रख दें तो उस जगह बिल्‍ली नहीं आती है। आप चाहें तो अपने गार्डन में ऐसा कर सकते है इससे बिल्‍ली नहीं आएगी और गार्डन गंदा नहीं होगा।

बर्तन साफ करने में

अगर किसी बर्तन में लहसुन के दाग या अंडे के दाग पड़ गए हो, तो उसे कॉफी पाउडर छिड़ककर साफ किया जा सकता है। इसके अलावा, आप कॉफी से किसी भी गंदे बर्तन को साफ कर सकते है।