आज के समय में सभी अपने घरों में पालतू कुत्ता रखना पसंद करते हैं जो खाली वक़्त में उनका साथ देने के साथ ही भरोसेमंद भी होता हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने घर में कुत्ता पालने की सोच रहे हैं तो यह अच्छी बात हैं। लेकिन इससे पहले जरूरी हैं कि आप इसकी अच्छे से तैयारी कर ले। जी हाँ, कुत्ता पालने से पहले उसे सँभालने के सभी इंतजाम करने जरूरी होते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जो कुत्ता पालने में आपकी मदद करेंगे।
- पालतू जानवार को को अच्छे से रखने के लिए आपको खर्च करना पड़ेगा और यह परिवार के किसी सदस्य पर होने वाले खर्च की तरह ही होगा। इसमें उसका खाना-पीना, मेडिकल खर्च, शैंपू वगैरह शामिल रहेंगे। ऐसे में खुद की फाइनेंशियल स्थिति देखने के बाद ही उसे घर लाने की सोचें।
- अगर आपने डॉगी को घर लाना तय कर लिया है तो उसे लाने से पहले उसकी जरूरत का सारा सामान सहेज लें। उसके व्यवहार के बारे में जानकारी भी जुटा लें। तभी आप उसे संभाल सकेंगे।
- किसी अच्छे पशु चिकित्सक के संपर्क में भी रहें। डॉगी के बीमार होने पर आपको ज्यादा परेशानी नहीं होगी।
- आप जिस भी डॉगी को घर लाने वाले हैं उसका ट्रेंड होना जरूरी है। तभी वह बिना नुकसान पहुंचाए आपके साथ रह पाएगा।
- कुत्ते को घर लाने से पहले उसके स्वास्थ्य की जांच भी करा लें और जरूरी इंजेक्शन लगवाएं।