घर की चमक को कम कर सकती है वॉश बेसिन की गंदगी, इन तरीकों से करें इसकी सफाई

वॉश बेसिन एक बहुत ही जरुरी चीज है जो कि हर किसी के बाथरूम में पाई जाती है। अगर वॉश बेसिन साफ सुथरा ना हो तो ऐसा लगता है कि आप अपने घर को साफ ही नहीं करती। वॉश बेसिन की सफाई बहुत जरुरी है और यह बेसिक क्लीनिंग में आती है। अगर आपका वॉश बेसिन हल्के रंग का है तो, उस पर जमी हुई गंदगी साफ दिखाई देने लगेगी। अपने वॉश बेसिन को समय समय पर साफ करते रहना चाहिये। आप अपने वॉश बेसिन को साफ करने के लिये कुछ आसान सी विधियां अपना सकती हैं।

* टॉयलेट क्लीनर

इसमें इतनी शक्ति होती है कि यह मार्बल और कीटाणुओं को अच्छे से साफ कर सके। नल और बेसिन को साफ करने के लिये हमेशा स्क्रब का इस्तमाल करें। इसके अलावा हाथ खराब ना हो जाएं इसलिये ग्लव जरूर पहने।

* अल्कोहल


अल्कोहल से वॉश बेसिन, मिरर, टाइल्स के दाग अच्छे से साफ किए जा सकते गहै। इसलिए पहले अल्कोहल को इनपर डालकर अच्छे से स्क्रब करें। फिर पानी के साथ साफ कर दें।

* बेकिंग सोडा

अगर वॉश बेसिन की नाली में कुछ फंस गया हो तो लगभग आधा कटोरी बेकिंग सोडा लेकर इसमें डाल दीजिए। इससे न सिर्फ नाली साफ होगी, बल्कि उसमें से आ रही बदबू भी जाती रहेगी।

* नींबू और नमक

वॉश बेसिन पर लगे दाग-धब्बों को हटाने के लिए नींबू और नमक का घोल तैयार कर लें। अब इस घोल को वॉश बेसिन पर अच्छी तरह लगाएं और 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अब गर्म पानी से इसे धोएं और बेकार टूथब्रश से इसे साफ करें। वॉश बेसिन एक दम चमक जाएगा और दाग-धब्बे भी दूर होंगे।

* नारियल के सूखे बाल

नारियल के सूखे बाल बहुत ही अच्छा स्क्रब बन सकते हैं। नारियल के बाल और सूखी राख की मदद से आप बेसिन को बिल्कुल नया जैसा चमका सकती हैं।

* कीटाणुनाशक

अगर आपके पास डिटॉल है तो उससे आप अपने वॉश बेसिन को कीटाणुरहित बना सकती हैं। बाथरूम की अन्य चीज़े भी इससे साफ की जा सकती हैं।