बागवानी से घर का माहौल शांत और शुद्ध बना रहता है, लेकिन आजकल की भागदौड भरी जिन्दगी में समय के अभाव के कारण बागवानी करने का समय नही होता है। ऐसे में कुछ पौधे इस तरह के होते है जिन्हें आसानी से घर या बगीचे में लगाया जा सकता है जिनके लिए किसी ताम झाम के लगा सकते है।इन पौधो को कम पानी की जरूरत होती है और साथ ही कम देख रेख की जा सकती है।साथ ही घर भी सुंदर नजर आएगा, तो आइये जानते है इन पौधो के बारे में...
* मनी प्लांट
इसकी हरे रंग की छोटी-बड़ी पत्तियां देखने में बेहद मोहक लगती हैं। बेल के रूप में बढ़ने वाले इस पौधे की खासियत यह है कि आप इसे गार्डन, बालकनी या रूम में कहीं भी लगा सकती हैं। यहां तक की यह पानी की बोतल में भी लगाया जा सकता है।
* लिली का पौधा
लिली का पौधा हवा में मौजूद हानिकारक कणों और रोगाणुओं को दूर करके हवा शुद्ध करता है। घर के आस-पास की हवा को शुद्ध करने के लिए लिली के पौधे लगाएं।
* स्पाइडर प्लांट
यह न केवल हरे रंग में बल्कि कई अन्य रंग में भी मिल जाता है। ज्यादातर इसकी पत्तियां हरे और सफेद रंग की होती हैं। इसकी खासियत है कि इसे ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती तो बिना पानी के काफी दिन तक रखा जा सकता है।
* एलोवेरा
इस पौधे को बड़ी ही आसानी से घर में उगाया जा सकता है। इसकी पत्तियां लंबी होती है और इसे सूरज की रोशनी और शेड दोनों जगह रखा जा सकता है। इसके अलावा इसे रोजाना पानी देने की भी जरूरत नहीं पड़ती। यह पौधा स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा होता है।
* रबड़ प्लांट
इससे यह घर की सजावट में काम आएगा। इसे आप सूर्य की रोशनी या अपनी बालकनी में आराम से रख सकते हैं।