आज के समय में देखा जाता हैं कि व्यक्ति ज्यादातर अपना सफ़र पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जगह कैब से करना पसंद करता हैं। इस वजह से सड़कों पर ऑटो रिक्शा तक दिखने कम हो गए हैं। हर व्यक्ति चाहत रखता हैं कि वजह जो भी काम कर रहा हैं उसमें पैसे की बचत हो और यही चाहत वह कैब बुकिंग के दौरान भी चाहता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से कैब बुकिंग के दौरान आप पैसों की बचत कर पाएँगे। तो आइये जानते है इन टिप्स के बारे में।
ऑफर्स
कंपनी आपको समय समय पर चल रहे ऑफर्स का नोटिफिकेशन भेजती रहती है। जिसमें वह एक कूपन कोड देती है जिसे आपको अपनी राइड के समय लगाना होता है। । तो हमेशा कैब बुक कराने से पहले ऐसे ऑफर्स को चैक कर लें।
किराया कंपेयर करें
किसी भी कंपनी की कैब बुक करने से पहले दूसरी कंपनी की कैब से उसका किराया कंपेयर कर लें। आप इसके लिए कई वेबसाइट का सहारा भी ले सकते हैं।
एक्स्ट्रा चार्ज देने से बचें
पीक समय में जैसे बारिश, त्योहार में कैब अपना किराया बढ़ा देती हैं, ऐसी स्थिति में कैब बुक कराते समय आपके सामने 1.5x, 2 x लिखा होता है और यूजर इस बात पर ध्यान न देते हुए कैब बुक करा देते हैं। आपको बता दें कि 1.5 x का मतलब होता है डेढ़ गुना किराया और दो x का मतलब होता है दोगुना किराया।
बुकिंग केंसिल करने पर लगता है किराया
कैब कंपनियां कस्टमर को अक्सर ये बातें नहीं बताती लेकिन हम आपको बता दें कि कैब बुक कराने के दो मिनट बाद आप उसे कैंसिल करा देते हैं या ड्राइवर आपकी लोकेशन तक पहुचंकर तीन मिनट तक इंतजार करता है फिर आप कैब केंसिल करा देते हैं, तो कंपनी इसका कैंसिलेशन चार्ज आपकी अगली राइड में वसूलती है।