भारतियों की पसंदीदा जगह हैं सिंगापुर, जानें यहां घूमने लायक पर्यटन स्थल

सिंगापुर एक एशियाई देश हैं जिसे दुनिया के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से एक माना जाता है। सिंगापुर इतना सुंदर हैं कि कई बार जाने के बाद भी यहां फिर जाने की इच्छा होती हैं। सिंगापुर जाने की बात सुनकर ही मन खुशी से झूम उठता है। अगर इसे भारतियों की पसंदीदा विदेशी जगह कहा जाए तो गलत नहीं होगा। यहां के फेमस मॉल और पर्यटन स्थलों पर आपको घुमते हुए भारतीय आसानी से मिल जाते हैं। सिंगापुर एक ऐसे सपने की तरह है जिसमे चकाचौंध और रोमांच पूरी तरह लिप्त है। आज इस कड़ी में हम आपको सिंगापुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप घूमने का भरपूर आनंद उठा सकते हैं। आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में...

ऑर्चर्ड रोड

ऑर्चर्ड रोड सिंगापुर दर्शनीय स्थल में एक बहुत ही प्रसिद्ध स्थल है। सिंगापुर की नाइट लाइफ काफी सुंदर है और रात के समय इस देश के बाजारों में घूमने का एक अलग ही मजा है। अगर आप सिंगापुर जाते हैं तो ऑर्चर्ड रोड जरूर जाएं। ऑर्चर्ड रोड में आपको काफी सुंदर माहौल देखने को मिलेगा। ऑर्चर्ड रोड पर कई सारे रेस्टोरेंट और शॉपिंग करने की दुकान भी मौजूद है। यह रोड़ काफी लंबा है और इस रोड पर रात के समय कई सारी लाइट जलाई जाती हैं। जिसकी वजह से यह रोड बेहद ही सुंदर दिखता है।

बोटैनिकल गार्डन

सिंगापुर पर्यावरण के नजरिए से भी बेहतर प्लेस माना जाता है। यहां स्वच्छता का ख्याल रखा जाता है। शायद ही कोई जगह मिले, जहां गंदगी दिख जाए। बोटैनिकल गार्डन 158 साल पुराना गार्डन है। इस गार्डन को देखकर आपको लगेगा कि सिंगापुर को प्रकृति का वरदान मिला है। सिंगापुर बोटैनिकल गार्डन 52 हेक्टेयर इलाके में फैला है, जहांं नैशनल ऑर्किड कलेक्शन के तहत तीन हजार से ज्यादा ऑर्किड उगाए गए हैं। यहां की सरकार सुंगेई बुलोह वेटलैंड्स रिजर्व को लोगों को उनके आधुनिक जीवन के तनाव से दूर करने के लिए इसे एक शांत डेस्टिनेशन के रूप में प्रमाेट कर रही है।

यूनिवर्सल स्टूडियो

सिंगापुर के सेंटोसा द्वीप में स्थित यूनिवर्सल स्टूडियो खुबसूरत जगहों में शामिल है जहां हजारो लोग घुमने तथा यूनिवर्सल स्टूडियो का लुफ्त उठाने जाते है अगर आप अपने परिवार के साथ घुमने गये है तो इस जगह घूमना बिलकुल न भूले यह जगह हॉलीवुड फिल्मो का एक केंद्र है अगर आपकी किस्मत अच्छी हुयी तो इस जगह आप हॉलीवुड के बहुत प्रसिद्ध सितारों से भी मिल सकते है एक शब्दों में कहा जाए तो यह एक फिल्म सिटी है यहाँ आपको बहुत ही अच्छे-अच्छे रेस्टोरंट भी मिलेंगे जहां आप सिंगापुर के खाने का आनंद ले सकते है और यूनिवर्सल स्टूडियो में बहुत बड़ा कपड़ो का मार्केट भी लगता है जहां से आप कपड़ो की खरीदारी भी कर सकते है।

चाईनाटाउन

हाट, बाजार के शोरगुल से परिचित होने के लिए आप यहाँ आ सकते है। यहाँ से आप चाइना की पारंपरिक वस्तुओं को बटोरकर काफी सारी यादें घर ले जा सकते है। अगर आप यहाँ आए है तो मरियम्मन हिन्दू मंदिर एवं बुद्ध टूथ रेलिक मंदिर अवश्य जाऐं। चाइना का सबसे रंगीन मंदिर, थिआन हॉक केंग भी यहीं स्थित है, जो यहाँ का सबसे प्राचीन मंदिर है। यह मन को आध्यात्मिकता प्रदान करने का अच्छा केन्द्र है।

जुरोंग बर्ड पार्क

जुरोंग बर्ड पार्क सिंगापुर दर्शनीय स्थल का दूसरा प्रसिद्ध स्थल है। जुरोंग बर्ड पार्क में आपको तरह तरह के पक्षी देखने को मिलते हैं और आप इन पक्षी के साथ फोटो भी खींचवा सकते हैं। ये पार्क 49 एकड़ में फैला हुआ है और इस पार्क को अच्छे से घूमने में आसानी से तीन घंटे का समय लग जाता है। जुरोंग बर्ड पार्क में 400 प्रजातियों के 5,000 पक्षी मौजूद हैं।

चांगी बीच

सिंगापुर के प्रमुख स्थलों में से एक चांगी बिच बहुत ही खुबसूरत पार्क है जो चांगी पॉइंट से लेकर चांगी फेरी रोड तक लगभग 3 किलोमीटर में फैला हुआ है यह बिच बहुत ही ज्यादा शांत है जहाँ अपने समय व्यतित करने के लिए जाते है और समुद्र के किनारे एन्जॉय करते है चांगी बिच के शाम का नज़ारा कुछ ज्यादा ही आकर्षक है क्युकी शाम के समय आप सूर्यास्त का बेहद खुबसूरत नज़ारा देख सकते है आप अपने परिवार के साथ आप यहाँ पिकनिक मना सकते है तथा समुद्री भोजन का भी आनंद उठा सकते है और साथ ही में आप थोड़ी दूर पर स्थित चांगी गाँव में भी घूम सकते है।

सिंगापुर ज़ू

यह एक पारिवारिक स्थल है, यहाँ कुछ जानवरों की बेहद खूबसूरत और विलुप्त प्रजातियाँ रहती है। यहाँ 300 से भी अधिक प्रजातियाँ है, जिसमे-जिराफ़, कोआला, ज़ैब्रा और वाईट टाइगर शामिल है। इसके फ्रोज़न टुुण्ड्रा में ध्रुवीय भालू और रैकोन डॉग की प्रजातियाँ है। फ्रेजाइल फॉरेस्ट, कीड़ों से भरा हुआ है। कुछ और आकर्षित चीज़े, जैसे-स्पलेश सफारी शो, ओरंगुतन एक्सिबिट और जंगल ब्रेकफास्ट भी आकर्षण का केंद्र है। यहाँ आकर आप भरपूर आनंद पा सकेंगे।

मेर्लिओन पार्क

मेर्लिओन पार्क सिंगापुर दर्शनीय स्थल का एक बहुत ही प्रसिद्ध स्थल है। मेर्लिओन पार्क में आप बोटिंग करने का मजा ले सकते हैं। इस जगह से आपको सिंगापुर शहर की चकाचौंध देखने को मिलती है। इस पार्क को अच्छी तरह से घूमने में 45 मिनट लग जाते हैं। वहीं रात के समय आप इस पार्क में बनी झील के पास बैठकर सुकून के पहल गुजार सकते हैं।