New Year पर दुनिया भर के लोग ये तरीके अपनाते हैं गुडलक के लिए, आप भी ट्राई करें

नए साल का जश्न मनाने की तैयारियाँ चरम पर हैं। कुछ ही घंटों में साल 2025 विदा होगा और 2026 का स्वागत होगा। हर कोई इस नए साल में नई उम्मीदें, खुशियां और सौभाग्य चाहते हैं। इसके लिए दुनियाभर में अलग-अलग परंपराओं और रीति-रिवाजों का पालन किया जाता है, जिनके अनुसार ये चीजें करने से गुडलक आती है और पूरा साल सुख-समृद्धि से भरपूर रहता है।

ग्रीस में अनार फोड़ना


ग्रीस में नए साल की पूर्व संध्या पर अनार को जमीन पर फोड़ने की प्रथा है। माना जाता है कि इससे घर में सौभाग्य और खुशहाली आती है। परिवार के प्रत्येक सदस्य बारी-बारी से चम्मच से अनार को मारते हैं और कुल 13 राउंड्स में इसे तोड़ा जाता है।

फिलीपींस में पोल्का डॉट्स पहनना

यदि आप अगले साल धनवान बनना चाहते हैं, तो फिलीपींस की परंपरा के अनुसार न्यू ईयर ईव पर पोल्का डॉट्स वाले कपड़े पहनना शुभ माना जाता है। ऐसा करने से आने वाले महीनों में संपन्नता आती है।

गोल आकार वाले व्यंजन खाना

कई संस्कृतियों में यह मान्यता है कि नए साल पर डोनट्स, बेगल, केक और अन्य गोलाकार फूड्स खाने से सौभाग्य आता है। ग्रीस में, वासिलोपिटा नामक विशेष मीठी रोटी आधी रात को खाई जाती है, जिसमें एक सिक्का छुपाया जाता है। जिस व्यक्ति को अपनी स्लाइस में वह सिक्का मिलता है, उसे पूरे साल विशेष सौभाग्य प्राप्त होता है।

सबसे पहले दायां पैर बढ़ाएँ

अर्जेंटीना में मान्यता है कि नए साल की शुरुआत दाहिने पैर से कदम बढ़ाकर करना पूरे साल सौभाग्य लाने वाला होता है। यह परंपरा कई अन्य देशों में भी विभिन्न रूपों में मनाई जाती है।

जापान में सोबा नूडल्स खाना

जापान में नए साल पर सोबा नूडल्स खाना बेहद शुभ माना जाता है। परिवार आधी रात को नूडल्स खाते हैं, जो लंबी उम्र और समृद्धि का प्रतीक हैं।

लैटिन अमेरिका में खाली सूटकेस ले जाना

यदि आप अगले साल ज्यादा यात्रा करना चाहते हैं, तो लैटिन अमेरिका की इस परंपरा को अपनाएँ। यहां न्यू ईयर ईव पर खाली सूटकेस लेकर घूमना शुभ माना जाता है, जिससे आने वाले साल में यात्रा और नए अनुभवों की संभावना बढ़ती है।

इन अनोखी और दिलचस्प परंपराओं को आज रात अपनाकर आप भी नए साल की शुरुआत उत्साह और सौभाग्य के साथ कर सकते हैं।