गर्मियों की शुरुआत हो चुकी हैं और इसी के साथ ही छुट्टियों के दिन भी आने वाले हैं। छुट्टियों में घूमने का प्लान सभी बनाते हैं और इसी के साथ लोगों की चाहत होती है कि घूमने के लिए हवाई यात्रा की मदद ली जाए। लेकिन महंगे फ्लाइट टिकट के चलते यह मुमकिन नहीं हो पाता हैं। लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए है जिनकी मदद से आप अपनी फ्लाइट टिकट सस्ते में पा सकते हैं और अपन यात्रा को यादगार बना सकते हैं। तो आइये जानते है उन टिप्स के बारे में जिनकी मदद से आप फ्लाइट के सस्ते टिकट पा सकते हैं।
सीक्रेट सर्च करें
अपने लैपटॉप और कंप्यूटर से फ्लाइट की बुकिंग करते समय हमेशा इंकॉग्निटो विंडो ऑप्शन में जाकर सर्च करें। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आप कुकीज की चपेट में आने से बच जाएंगे और आपको बहुत सारे विकल्पों के बीच चुनाव की थकान का सामना नहीं करना पड़ेगा। केवल सीमित और आपकी जरूरत के ऑफर ही आपके पास आएंगे।
सिर्फ वेस्ट फ्लाइट सर्च इंजन का यूज करें
फ्लाइट रेट कंपेयर करनेवाली साइट्स की सूची दिन-प्रतिदिन लंबी होती जा रही है। ऐसे में अपने लिए बेस्ट फ्लाइट सर्च करना खासा मुश्किल भरा हो चला है। इससे बचने के लिए जरूरी है कि आप बजट एयरलाइंस सर्च करने के लिए सही सर्च इंजन का यूज करें।
बजट एयरलाइंस बेस्ट हो सकती हैं
कई बार बजट एयरलाइंस टिकेट्स पर कई ऑफर दे रही होती हैं, जिससे आपको टिकट अपने मूल दाम से भी कम कीमत पर पड़ता है। इन ऑफर्स में फ्री फूड से लेकर ड्रिंक, मूवीज या शॉपिंग कूपन तक शामिल हो सकते हैं।
इस तरह भी पड़ सकती है सस्ती
अगर आप किसी एक शहर या देश में दूसरे शहर या देश से होते हुए जा रहे हैं तो क्यों न कुछ समय इस शहर में बिताकर आगे की टिकट यहां से बुक की जाए! इस बात को इस तरह समझिए, अगर आपको किसी काम से वियतनाम होते हुए बैंकॉक जाना है। तो क्यों न पहले वियतनाम तक की फ्लाइट बुक की जाए। कुछ समय इस शहर में घूमा जाए और फिर यहां से बैंकॉक के लिए फ्लाइट ली जाए। कई बार डायरेक्ट फ्लाइट के बजाय इंडायरेक्ट फ्लाइट सस्ती पड़ती है।
इस तरह भी मिलती है सस्ती फ्लाइट
कोशिश करें कि आप जब भी फ्लाइट से यात्रा करें तो मिड वीक में करें। अगर आप वीकेंड में यात्रा करते हैं तो आपको टिकट आम दिनों से महंगी पड़ती है। क्योंकि इस दौरान फुटफॉल अधिक रहता है। वहीं सप्ताह के बीच में एयर लाइन्स टिकट पर छूट देती हैं।
ट्रैवल एजेंट्स कर सकते हैं मदद
हममें से ज्यादातर लोगों को लगता है कि मोटा कमीशन खाने के चक्कर में ट्रैवल एजेंट्स हमेशा महंगी बुकिंग कराते हैं। यह बात हमेशा और हर किसी पर लागू नहीं होती। ट्रैवल एजेंट्स के डायरेक्ट एयरलाइंस से कॉन्ट्रैक्ट भी होते हैं। इस कारण वह आपके लिए सस्ती बुकिंग करा सकते हैं।
पहले से प्लान करें टूर
अगर आपको पता है कि आपको कब यात्रा करनी है तो महीने पहले भी आप बुकिंग कर सकते हैं। कई बार आपको सुनने को मिलता होगा कि क्लोजिंग से जस्ट पहले फ्लाइट्स के रेट सस्ते हो जाते हैं तो बता दें कि यह जानकारी बिल्कुल गलत है। ऐसा कभी किसी एकआध मौके पर हो सकता है। वरना नहीं होता।