महाबलीपुरम की इन जगहों पर घूमने का मजा ले मोदी और जिनपिंग के साथ

आज चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को भारत आए दूसरा दिन हो चुका हैं. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दूसरी अनौपचारिक शिखर बैठक के लिए तमिलनाडु के महाबलीपुरम (ममल्लापुरम) में आए हुए हैं। दोनों ने कई जगहों पर शिरकत की। महाबलीपुरम शहर अपने मंदिरों और कई प्रसिद्द जगहों के लिए जाना जाता हैं जो कि अपना ऐतिहासिक महत्व रखती हैं। आज हम आपको यहां की कुछ प्रसिद्द जगहों की जानकारी देने जा रहे हैं जहां आप घूमने का लुत्फ़ उठा सकते हैं। तो आइये जानते हैं महाबलीपुरम घूमने की इन प्रसिद्द जगहों के बारे में।

टाइगर गुफा

इस गुफा के प्रवेश द्वार के आसपास चट्टानों पर बाघों के सिर की कई मूर्तियां खुदी हुई हैं। यह महाबलीपुरम शहर के बाहरी इलाके में स्थित सालुवनकुप्पम नामक एक छोटे से गांव में स्थित है।

मद्रास क्रोकोडाइल बैंक

महाबलीपुरम के बाहरी इलाके में चेन्नै की प्रसिद्ध ईस्ट कोस्ट रोड पर एक चिड़ियाघर मौजूद है, जहां मगरमच्छों को रखा जाता है। इसका नाम मद्रास क्रोकोडाइल बैंक है, जिसका संचालन एक ट्रस्ट द्वारा किया जाता है।

स्कल्पचर म्यूजियम

इस में रखी गई मूर्तियां पीतल, रोड़ी, लकड़ी और सीमेंट की बनी हुई हैं। राजा स्ट्रीट के इस्ट में स्थित इस संग्रहालय में स्थानीय कलाकारों द्वारा बनाई गई 3000 से ज्यादा मूर्तियों को रखा गया है।

लाइटहाउस

इस लाइटहाउस से पूरा महाबलीपुरम दिखाई देता है। पल्लव राजवंश के शासन काल के दौरान समुद्री यात्रियों को रास्ता दिखाने के लिए एक टॉवर का निर्माण कराया गया था, जिसमें आग की मदद से रास्ता दिखाया जाता था। इसी टॉवर के ठीक बगल में अंग्रेजों ने एक लाइटहाउस का निर्माण करवाया, जो ज्यादा ऊंचा है।

महाबलीपुरम का समुद्र तट

भव्य मंदिरों के अलावा महाबलीपुरम का समुद्र तट भी सैलानियों के बीच काफी फेमस है। अगर आप यहां आते हैं, तो बीच पर जाना न भूलें।