हिमालय की गोद में बसे नेपाल का बनाए घूमने का प्लान, इन दर्शनीय स्थलों को शामिल करें अपनी लिस्ट में

भारत के पड़ोसी देश नेपाल की सुन्दर एवं घूमने लायक जगहों के बारे में बताएँगे । देवताओं का घर कहे जाने वाले नेपाल, एक बहुत ही खूबसूरत देश है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की जहाँ एक ओर बर्फ ढकी पहड़िया है तो दूसरी ओर तीर्थ स्थल है। यही कारण है की हिमालय की गोद में बसा नेपाल, यहाँ के हसीं नज़ारे हर किसी के मन को मोह लेते है। इस कारण दुनिया भर से लोग यहाँ घूमने के लिए पहुंचते है। यहाँ बहुत सी मशहूर झीलें है जैसे – फेवा झील, दावी झरना , सारंगकोट और शांति स्तूप इत्यादि आप वहाँ कुछ दिन रुक-कर वहाँ के बहुत से जगहों का लुफ्त उठा सकते है। आज हम आपको नेपाल के ऐसे ही कुछ दर्शनीय स्थलों के बारें में बताने वाले है जहाँ आप घूमने का मजा उठा सकते है।

काठमांडू

नेपाल की राजधानी होने साथ साथ और वहाँ का सबसे बड़ा शहर भी है। यहाँ की गालिया और यहाँ के घरो के आर्किटेक्चर इतना शानदार है की दुनिया भर से लोग यहां घूमने के लिए आते है। यहाँ एक आम सैलानियों के लिए वो सब कुछ उपस्थित है जो उनको आकर्षित करे यहाँ आपको धार्मिक मंदिर और बहुत ही खुबसूरत नज़ारा देखने को मिलता है इसे छोटा वाराणसी भी कहा जाता है। काठमांडू में आपको बहुत ही ऊँचे-ऊँचे पहाड़ और नदिया,बहुत ही सुन्दर मंदिर और खूबसूरती से भरी वादियाँ देखने को मिलेगी जो देखने के बाद आपका मन एक दम प्रसन्न हो जायेगा और आप वहां एन्जॉय करने से अपने आप को रोक नहीं पायेंगे।

पोखरा

पोखरा जो नेपाल का बहुत ही मुख्य घुमने वाला जगह माना जाता है क्योंकि बहुत लोग नेपाल में मुख्यतः बस पोखरा घूमने के लिए ही आते है। यह गण्डकी अंचल के कास्की जिले में फेवा ताल के पास स्थित है यहाँ की झीले बहुत ही शांति और दिखने में बहुत ही खूबसूरत है जो आपके मन को एक दम शांत कर देती है और आप इसमें ही मगन हो जाते हैं।

बौद्धनाथ स्तूप

बौद्धनाथ स्तूप नेपाल की राजधानी काठमांडू से लगभग 5-6 किलोमीटर की दूरी पर है, और यह स्तूप अपने आप में विश्व का सबसे बड़ा बौद्ध स्तूपों में से एक है। बौद्धनाथ स्तूप की स्थापना नेपाली लिच्छवी राजा शिवदेव द्वारा 6 ई. में की गई थी। बौद्धनाथ स्तूप यूनेस्को की विश्व धरोहर है। इन्हीं कारणों से यह एक आकर्षण का केंद्र है और इसलिए दुनिया भर से लोग यहां घूमने के लिए आते है।

लुम्बिनी

नेपाल के ने आकर्षणों में से एक है लुम्बिनी। बौद्ध सम्प्रदाय के अनुसार लुम्बिनी नेपाल के कपिलवस्तु में स्थित है और लोगों के अनुसार रुपन्देही जिले में स्थित है जहां महात्मा बुद्ध का जन्म स्थली है। इस स्थान पर महात्मा बुद्ध के जन्म स्थान होने का वर्णन किया हुआ शिलापत्र उपस्थित है और यहाँ सम्राट अशोक द्वारा स्थापित अशोक स्तम्भ भी मौजूद है और यहाँ गौतम बुद्ध की माता माया देवी जी का एक मंदिर भी है जिसे लोग माया देवी मंदिर के नाम से जानते है। इस मंदिर में गौतम बुद्ध के माता जी का मंदिर स्थापित हैअन्नपूर्णा रीजनयह नेपाल में सबसे लोकप्रिय ट्रेकिंग क्षेत्रों में से एक है, और यह काठमांडू से 110 किलोमीटर दूर है, यह नेपाल के मोस्ट विस्टिंग प्लेस में से एक है। हर साल यहाँ हज़ारो लोग दुनिया भर से ट्रैकिंग करने आते है यह ट्रैक लगभग 17 से 20 दिनों का होता है।

पशुपतिनाथ मंदिर

पशुपतिनाथ मंदिर जो की काठमांडू से 5 किमी की दुरी स्थित है यह एक बहुत ही खुबसूरत भगवान पशुपतिनाथ जी का मंदिर है जो बागमती नदी के किनारे है। इस मंदिर के साथ साथ और भी मंदिर वहाँ मौजूद है यहाँ भगवान शिव की भारत के 12 ज्योतिर्लिंग से बना हुआ बॉडी का सिर है। तो आप यहां आकर एक भगवान शिव के अद्भुत रूप का दर्शन कर सकती है।

स्वयंभूनाथ मंदिर

काठमांडू के पश्चिम की ओर एक पहाड़ की चोटी पर स्थित स्वंयभुनाथ मंदिर जो दुनिया भर के लोगो के लिए आकर्ष्ण का केंद्र बना हुआ है। यह मंदिर पहाड़ में होने के कारण मंदिर के कुछ हिस्सों में बन्दर रहते है इसलिए इसे मंकी टेम्पल भी कहा जाता है। स्वयंभूनाथ एक पूरा कॉम्लेक्स है जिसके अंदर 13 छोटे और बड़े मंदिर है और यह मन को शांत करने वाली जगह है, इसलिए यहाँ लोग आना पसंद करते है।