टोमैटो फ्लू ने बढ़ाई टेंशन, 5 साल से कम उम्र के बच्चों को ले रहा गिरफ्त में, देखें लक्षण और बचाव के तरीके

कोरोना की चौथी लहर में बच्‍चों में तेजी से संक्रमण फैलने की खबर से परेशान अभिभावकों के लिए टोमैटो फ्लू नई मुश्किलें लेकर आया है। खबर है कि कोरोना के नए-नए वेरिएंट मिलने के बीच केरल टमाटर फ्लू से बुरी तरह जकड़ गया है। यहां अस्‍पतालों में सैंकड़ों बच्‍चे इस बीमारी से ग्रसित होकर इलाज कराने पहुंचे हैं। 5 साल से कम उम्र के बच्चों को ये परेशानी पेश आ रही है। फिलहाल इस बुखार के असल वजहों की पूरी जानकारी नहीं मिल पा रही है, लेकिन इसको फैलने से रोकने की कोशिशें लगातार जारी है। हालाकि, देश के किसी अन्‍य राज्‍य में अभी टमाटर फीवर की पुष्टि नहीं हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय टोमैटो फीवर, टमाटर बुखार की सतत निगरानी कर रहा है। संभव है कि इस बीमारी को लेकर सरकार जल्‍द ही एडवाइजरी जारी करे। बताया गया है कि टोमैटो फ्लू 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को ज्‍यादा प्रभावित करती है। यहां अब तक 80 बच्चों में इसका संक्रमण मिल चुका है। केरल में बढ़ते टोमैटो फ्लू के मामलों के बाद तमिलनाडु और कर्नाटक में भी हाई अलर्ट जारी हो गया है। हेल्थ डिपार्टमेंट इस रोग से बचाव के लिए जागरुकता अभियान चला रहा है ताकि ये बीमारी कहीं विकराल रूप न ले। आइए टोमैटो फीवर (Tomato Fever) के बारे में विस्तार से जानते हैं और इससे आखिर कैसे बचा जा सकता है।

टोमैटो फीवर क्या है?

टोमैटो फीवर एक तरह का फ्लू है जो छोटे बच्चों पर हमला कर रहा है। हालांकि इसके असली कारणों का पता नहीं चल पाया है। कई एक्सपर्ट्स इसके पीछे डेंगू या चिकनगुनिया को वजह बता रहे हैं। इस तरह की फ्लू में बच्चों की स्किन पर टमाटर की तरह चकते उभर आते हैं। यही कारण है कि इसे टोमैटो फीवर कहा जाता है। भले ही ये बीमारी केरल में ही अपना कहर ढा रही है, लेकिन दूसरे राज्यों को भी अलर्ट रहने की जरूरत है।

कभी न करें ऐसी गलती

टोमेटो फ्लू एक संक्रामक बीमारी हो जो छूने से फैसला है, इसलिए अगर आपके आसपास कोई इस बीमारी से पीड़ित शख्स है तो उससे दूरी बना लें और खासकर बच्चों को पेशेंट के पास न आने दें। ये गलती आपके बच्चे को भारी पड़ सकती है।

टोमैटो फीवर के लक्षण

- तेज बुखार
- शरीर में दर्द
- जोड़ों में सूजन
- थकान
- टमाटर के आकार के चकत्ते
- मुंह में जलन
- पेट में ऐंठन
- उल्टी
- खांसी
- हाथों का रंग फीका पड़ना
- घुटनों का रंग फीका पड़ना
- नितंबों का रंग फीका पड़ना

टोमैटो फीवर से कैसे बचें?

- यदि बच्चे में टमाटर बुखार के लक्षण हो तो डॉक्‍टर से परामर्श करें।
- टोमैटो फ्लू से संक्रमित बच्‍चों को तरल पदार्थ का सेवन कराएं।
- शरीर पर बने चकत्ते को न खरोंचें।
- स्‍वस्‍‍थ बच्‍चों को संक्रमित बच्‍चे से दूर रखें।
- घर-बाहर स्वच्छता का पूरा ख्‍याल रखें।
- संक्रमित को ज्‍यादा से ज्‍यादा आराम करने दें।