जीवनशैली में बदलाव लाकर इन तरीकों से बनाए अपने दिल को मजबूत

इस व्यस्ततम और तनाव से भरी जीवनशैली में खुद के लिए समय निकालना बहुत जरूरी हैं अन्यथा आप खुद को बीमार बनाते जाएंगे। खासतौर से अपने दिल को सेहतमंद बनाए रखना बहुत जरूरी है। सही खानपान और संतुलित जीवनशैली से दिल को मजबूत बनाए रखने की जरूरत हैं। इसके लिए आपको अपनी कुछ आदतों में बदलाव लाना पड़ेगा। दिल को मजबूत बनाएं तो हार्ट अटैक का जोखिम काफी हद तक कम हो सकता है। इंसान की कई ऐसी खराब आदतें होती हैं, जो दिल की बीमारियों के लिए जिम्मेदार होती हैं। आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह जीवनशैली में बदलाव लाकर अपने दिल को मजबूत बनाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

सिगरेट छोड़ें

अगर आप दिल को मजबूत करना चाहते हैं तो धूम्रपान करना छोड़ दें। कोरोनरी आर्टरी डिजीज धूम्रपान के कारण होती है। धूम्रपान करने से शरीर में ऑक्सीजन का प्रवाह कम हो जाता है और रक्त वाहिकाएं सिकुड़ जाती हैं। अगर आप सिगरेट को एक साल तक नहीं पीते हैं तो हार्ट अटैक आने का जोखिम काफी कम हो जाएगा। सिगरेट या तम्बाकू छोड़ने के लिए आप किसी वेबसाइट या किसी अच्छी संस्थान, दोस्त, परिवार आदि की मदद ले सकते हैं।

शराब का सेवन न करें

शराब में बहुत ज्यादा कैलोरी होती हैं। डॉक्टरों के मुताबिक अगर आप अधिक मात्रा में शराब का सेवन करते हैं तो इसका प्रभाव आपकी कमर की चर्बी पर पड़ता है और इससे ब्लड प्रेशर व कोलेस्ट्रॉल भी बढ़ सकता है। कुछ रिसर्च के मुताबिक रेड वाइन में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो ह्रदय की बीमारी के जोखिम को कम कर सकते हैं, लेकिन ज्यादा शराब पीने से आपका दिल कमजोर पड़ सकता है। तो दिल को मजबूत रखने के लिए शराब का सेवन कम या बंद कर दें।

तनाव कम करें

जिस तरह से आप अपनी निजी और प्रोफेशनल लाइफ को तनावपूर्ण तरीके से संभालते हैं इससे आपके ह्रदय पर प्रभाव पड़ता है। तनाव की स्थिति होने से ब्लड प्रेशर बढ़ता है, कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है, शारीरिक गतिविधियां कम होने लगती हैं और धूम्रपान करने की आदत पड़ जाती है। तनाव से निकलने के लिए और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए अपने डॉक्टर से बात जरूर करें।

व्यायाम करें

रोजाना आधे से एक घंटा व्यायाम जरूर करें। रोजाना एरोबिक एक्सरसाइज करें जैसे ब्रिस्क वाकिंग, बाइक राइडिंग, स्विमिंग, जंपिंग रोप, सर्किट ट्रेनिंग और डांसिंग। इससे आपका ह्रदय मजबूत होगा, कोलेस्ट्रॉल कम होगा, वजन नियंत्रित होगा और स्वस्थ वजन बना रहेगा। व्यस्क पुरुष प्रत्येक हफ्ते दो या उससे अधिक घंटे तक व्यायाम करते हैं तो उनमें हार्ट अटैक का जोखिम 60% तक कम हो जाता है।

मछली खाएं

दिल को मजबूत करने के लिए हफ्ते में दो बार मछली खाएं। मछली जैसे टूना और साल्मन। ये ओमेगा 3 फैटी एसिड के स्रोत हैं, जो कि ह्रदय की बीमारी से बचाने में मदद कर सकते हैं। अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के अनुसार ओमेगा 3 फैटी एसिड, जो फैटी फिश और फिश आयल सप्लीमेंट में पाए जाते हैं, उनसे ब्लड ट्रिग्लीसेराइड्स का स्तर कम हो सकता है, ब्लड प्रेशर नियंत्रित होगा और हार्ट अटैक से होने वाली अचानक मौत का जोखिम भी कम होता है।

ज्यादा फाइबर खाएं

ह्रदय की बीमारी को कम करने के लिए ज्यादा से ज्यादा फाइबर खाएं। कम से कम पूरे दिन में 30 ग्राम फाइबर का लक्ष्य जरूर रखें। फाइबर कई प्रकार के स्रोतों से खाएं जैसे गेहूं की ब्रेड, ओट्स और साबुत अनाज, आलू छिलके के साथ और खूब सारी फल व सब्जियां। फाइबर से आपका पेट भरा हुआ रहता है और इस तरह आप कम खाना खाते हैं। साथ ही फाइबर खाने से ब्लड कोलेस्ट्रॉल कम होता है।

ज्यादा पानी पियें

जो लोग रोजाना दो लीटर से अधिक पानी पीते हैं उनमें 54% तक हार्ट अटैक का जोखिम कम हो जाता है, उनके मुकाबले जो सिर्फ पूरे दिन में एक या दो ग्लास पानी पीते हैं। शोधकर्ताओं का कहना है कि पानी रक्त में मिल जाता है, इससे रक्त का थक्का कम जमता है। तो दिल को मजबूत करने के लिए रोजाना कम से कम दो लीटर पानी जरूर पियें।

हँसे

अपने रोजाना के जीवन में जितना ज्यादा से ज्यादा आप हंस सकते हैं उतना ही आपके ह्रदय के स्वास्थ्य के लिए अच्छा होगा। आप चाहे कोई हंसी वाली फ़िल्में देखें या दोस्तों के साथ में मजाकिया बातें करें, जितना जोर से हंस सकते हैं उतना जोर से हंसे। यह तरीका आपके दिल को मजबूत करेगा। एक रिसर्च के अनुसार, हंसने से आपका स्ट्रेस हार्मोन कम होता है, धमनियों में सूजन कम होती है और हाई डेंसिटी लिपोप्रोटीन का स्तर बढ़ता है, जिसे अच्छा कोलेस्ट्रॉल भी कहते हैं।