डायबिटीज की ओर इशारा करते हैं ये लक्षण, नजरअंदाज करना पड़ेगा भारी

वर्तमान समय की अव्यवस्थित जीवनशैली ने व्यक्ति को बीमार कर दिया हैं कई बिमारियों का शिकार बना दिया हैं। खासतौर से डायबिटीज का खतरा बढ़ता जा रहा है। इस समय कम उम्र के लोग भी डायबीटीज के मरीज बनने लगे हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि इस बीमारी के बढ़ने से पहले इस पर नियंत्रण लगाया जाए। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे लक्षण लेकर आए हैं जो डायबिटीज की ओर इशारा करते हैं। इन शुरुआती लक्षण को पहचान लिया जाएं तो इस बीमारी को और बढ़ने से रोकने व इसके इलाज में मदद मिल सकती है। तो आइये जानते हैं डायबिटीज के लक्षणों के बारे में।

रात में बार-बार यूरिन आना

रात में सोने के बीच में वॉशरूम जाना आम बात है, लेकिन अगर ऐसा बहुत ज्यादा हो तो आपको डायबीटीज का टेस्ट करवा लेना चाहिए। दरअसल यह बीमारी प्रोस्टेट टिशू पर भी असर डालती है, इसलिए व्यक्ति को बहुत ज्यादा बार टॉयलट जाना पड़ता है।

स्किन पर डार्क पैच

आप अपनी स्किन का बहुत ध्यान रखते हैं, फिर भी अगर गर्दन, कोहनी व घुटनों के पास पैच यानी काले या नीले धब्बे बने दिखाई दें तो एक बार शुगर की जांच करवाएं। दरअसल, इंसुलिन के गड़बड़ होने पर यह डार्क पैच बनते हैं। अगर डायबीटीज का समय पर पता चल जाए और इसका इलाज हो तो यह पैच हट जाते हैं।

अचानक वजन घटना

अगर आपका अचानक वजन घटने लगा है तो खुश न हों, यह डायबीटीज की ओर इशारा हो सकता है। डॉक्टरों के मुताबिक, अगर आप हेल्दी डायट ले रहे हैं या ज्यादा खा रहे हैं तब भी आपका वजन कम हो रहा है तो डायबीटीज का टेस्ट जरूर करवाएं।

पढ़ने में परेशानी

डायबीटीज का असर नजर पर भी होता है, इसलिए व्यक्ति की नजरें कमजोर होने लगती हैं। अगर आपका नंबर गड़बड़ा रहा है तो आंखों की जांच के साथ ही एक बार ब्लड शुगर लेवल भी जरूर चेक करवा लें।

बीपी में गड़बड़

अगर आपकी लाख कोशिशों के बावजूद बीपी बढ़ता जा रहा है तो बेहतर है कि डॉक्टर को दिखाएं। डायबीटीज के साथ ही अगर बीपी बढ़ता गया तो आपके लिए बहुत ज्यादा मुश्किल पैदा हो सकती है।