शरीर में दिखने वाले ये 8 लक्षण हो सकते हैं पेट में कैंसर का कारण, जानें और अपनी इन आदतों में लाएं सुधार

वर्तमान समय में लोगों की जीवनशैली इतनी अव्यव्स्थिति हो गई हैं कि बीमारियों को अपना शिकार बनाने में आसानी होती हैं। खासतौर से कैंसर जैसी घातक बीमारी आम होती चली जा रही हैं। पेट में कैंसर होना एक गंभीर समस्या है। पेट से ही शरीर का पाचन तंत्र जुड़ा होता हैं और इससे जुड़ी परेशानी होने पर पूरे शरीर को दुख झेलना पड़ता हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि समय रहते पेट में कैंसर के लक्षणों की पहचान की जाए और समय पर उचित इलाज लिया जाए ताकि आगे किसी प्रकार की गंभीर स्थिति उत्पन्न ना हो। तो आइये जानते हैं पेट में कैंसर होने पर दिखने वाले इन लक्षणों के बारे में और उन आदतों के बारे में जिनमें बदलाव लाना बहुत जरूरी हैं...

भूख कम लगना

पेट में कैंसर होने पर आपको भूख कम लग सकती है क्योंकि ट्यूमर के कारण आपको ऐसा अहसास होगा जैसे आपका पेट भरा हुआ है और आप खाना कम खाएंगे। इसके कारण मरीज का वजन तेजी से कम होगा। अगर आपका भी वजन कम हो रहा है और भूख नहीं लगती है तो आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

ब्लीडिंग

अगर आपको स्टूल पास करते समय ब्लीडिंग नजर आ रही है तो ये पेट में कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। जब कैंसर एडवांस स्टेज पर होता है तब ऐसे लक्षण नजर आ सकते हैं। आपको इन लक्षण के नजर आने पर डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

गांठ

ऐसा जरूरी नहीं है कि पेट के कैंसर के लक्षण पेट से ही जुड़े हों। पेट में कैंसर होने पर लिम्फ नोड्स में गांठ नजर आ सकती है। लिम्फ नोड्स का बढ़ना भी कैंसर का लक्षण हो सकता है। ये गांठ कहीं भी मौजूद हो सकती है जिसके कारण दर्द और सूजन आ सकती है।

थकान होना

अगर आपको बहुत ज्यादा थकान महसूस होती है तो ये पेट में कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। कैंसर होने पर मसल्स मांस भी कम हो जाता है।

पेट में दर्द होना

ट्यूमर बढ़ने के कारण पेट में दर्द की समस्या हो सकती है और ये पेट में कैंसर का लक्षण हो सकता है। ट्यूमर का साइज बढ़ने के साथ ही पेट में दर्द की त्रीवता भी बढ़ जाती है। अगर आपको पेट के ऊपर सूजन महसूस हो रही है तो ये भी पेट के कैंसर के लक्षण हो सकते हैं।

गुटकने में परेशानी होना

अगर आपको खाना गुटकने में परेशानी हो रही है तो हो सकता है आपके पेट में ट्यूमर हो। ट्यूमर होने पर फूड पाइप और पेट पर इसका असर पड़ता है जिसके कारण आप जो भी चीज गुटकने की कोशिश करें आपको तकलीफ हो सकती है। इस लक्षण के नजर आने पर डॉक्टर से संपर्क करें।

जी मिचलाना

अगर आपका जी मिचला ला रहा है तो ये संभव है कि पेट और इंटेस्टाइन के बीच ट्यूमर मौजूद हो। कैंसर होने पर उल्टी, जी मिचलाना जैसे लक्षण नजर आते हैं। अगर उल्टी के साथ खून निकले तो तुरंत आपको डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

कब्ज की समस्या

पेट में कैंसर होने पर आपको डायरिया या कब्ज की समस्या भी हो सकती है। इसे आम समस्या समझकर नजरअंदाज न करें, सही समय पर इलाज भी जरूरी है।

लक्षण की पहचान होने पर दें अपनी इन आदतों पर ध्यान

- पेट के कैंसर से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा पत्तेदार सब्जियों का सेवन करें।
- आप डाइट में विटामिन बी12, आयरन, फोलेट, कैल्शियम आदि को शामिल करें।
- पेट को ठीक रखने के लिए छोटे-छोटे हिस्सों में मील्स प्लान करें, इससे पेट पर जोर नहीं पड़ेगा।
- पेट के कैंसर से बचने का सबसे अच्छा उपाय है आप साल में एक बार कैंसर स्क्रीनिंग जरूर करवाएं वहीं नियमित हेल्थ चेकअप से भी कई बार कैंसर के लक्षण पकड़ में आ जाते हैं जिससे मरीज को समय पर इलाज मिल जाता है।
- अगर आप धूम्रपान का सेवन बहुत करते हैं तो आपको पेट के कैंसर की समस्या हो सकती है इसलिए धूम्रपान का सेवन आज ही बंद करें।
- अगर आप ज्यादा मीठा या नमक का सेवन ज्यादा करते हैं तो भी आगे जाकर आपको पेट में कैंसर के लक्षण हो सकते हैं।