कहीं आप तो नहीं कर रहे इन लक्षणों को अनदेखा, किडनी से जुड़ा हैं इसका खतरा

अक्सर यह देखा गया हैं कि लोग अपनी सेहत को लेकर लापरवाह होते हैं जो कि जब भी कभी कोई परेशानी आती हैं तो उसे नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन आपको यह समझने की जरूरत हैं कि ये छोटे बदलाव आगे चलकर बड़ी परेशानी बन सकते हैं। जी हां, समय रहते बीमारी के लक्षणों की पहचान कर उचित इलाज किया जाए तो बेहतर परिणाम मिलते हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे लक्षणों की जानकारी लेकर आए हैं जिनका संबंध किडनी से होता हैं और इन्हें अनदेखा करना परेशानी ला सकता हैं।

ठंड लगना

सर्दियों के मौसम में ठंड लगना बहुत सामन्य बात है लेकिन यदि यह ठंड थोड़ी अजीब है, आपको सहन नहीं हो पा रही है और दूसरों के लिए सामान्य है तब तो यह चिंता का विषय है और यदि ठंड के कारण आपको बार-बार बुखार आ रहा है तब तो आपको किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतना चाहिए क्योंकि यह सभी किडनी खराब होने के लक्षण हैं।

उल्टी आना

सुबह उठते है घबराहट होना, अचानक कहीं भी उल्टी आ जाना, ठंडे मौसम में भी उल्टी का होना, यह सभी अस्वस्थ किडनी के लक्षण हैं। उल्टी की दवाई लेने के बावजूद भी यदि लक्षण वैसे ही हैं तो चिकित्सक का पास चले जाएं नहीं तो आप और अधिक बीमार पड़ जाएंगे और शरीर में जान तक नहीं बचेगी।

त्वचा पर खुजली चलना

यदि त्वचा पर बहुत अधिक खुजली हो रही है तो हो सकता है कि किडनी ठीक से काम नहीं कर रही है जिससे कि कैल्शियम और फॉस्फोरस की मात्रा प्रभावित हो चुकी है। इसलिए फटी त्वचा को यह सोचकर नजरअंदाज न करें कि वह ठंड से फट रही है। बहुत अधिक फट रही है तो उसे गंभीरता से लें।

पेट में एकतरफ दर्द होना

जब किडनी सही तरीके से काम करना बंद कर देती है तो पेट के किसी भी हिस्से में, किनारे पर दर्द होने लगता है। यह दर्द पीछे कि तरफ कमर में भी हो सकता है। यह दर्द कुछ पल के लिए इतना तेजी से होता है कि असहनीय हो जाता है और यह दर्द कभी भी अचानक से उठता है।

गैस संबंधी समस्या होना

यदि गैस संबंधी समस्या अचानक से बहुत अधिक बढ़ गई है, यह भी किडनी के ठीक से काम न करने का संकेत है। इसके लिए शुरुआत में हल्का खाना खाएं फिर भी समस्या जैसी की तैसी है और साथ ही सीने में दर्द भी हो रहा है तो फिर तो डॉक्टर को जल्द से जल्द दिखाएं।

बार-बार पेशाब आना

यदि आपको रात में बार- बार पेशाब आ रही है तो इस बात को हल्के में न लें क्योंकि यदि आपकी किडना खराब हो रही है तो बिल्कुल संभव है कि यह उसका प्राथमिक संकेत हो। इसलिए इस बात को गंभीरता से लेने के साथ ही अपने पेशाब के रंग, मात्रा आदि पर भी ध्यान दें।