वर्तमान समय में अपने सेहत का ख्याल रखना बहुत जरूरी हो गया हैं क्योंकि आए दिन कई गंभीर बीमारियां अपने पैर पसारने लगी हैं। इन बिमारियों से शिकार होने का मुख्य कारण हैं हमारी गलत लाइफस्टाइल व खराब खान-पान। इनका सबसे ज्यादा असर होता हैं हमारे किडनी पर। आजकल किडनी कैंसर की बीमारी बहुत फैल रही हैं। सही समय पर इसका पता लगाना जरूरी होता है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे लक्षणों की जानकारी देने जा रहे हैं जो किडनी कैंसर की ओर इशारा करते हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में। शरीर में खून की कमी
गुर्दे रेड ब्लड कोशिकाओं के उत्पादन को भी नियंत्रित करता है। गुर्दे के कैंसर से रेड ब्लड सेल्स का उत्पादन कम हो सकता है। ऐसी स्थिति में व्यक्ति को एनीमिया की शिकायत हो सकती है। एनीमिया के कारण आप अधिक समय थकावट महसूस कर सकते हैं।
तेजी से वजन घटना
अगर आपके कोशिश किए बिना तेजी से वजन घट रहा है तो यह चिंताजनक विषय है। यह किडनी कैंसर का संकेत हो सकता है। जैसे ही ट्यूमर फैलता है आपको कम भूख लग सकती है। जिससे आपको कम खाना पड़ेगा इससे आपका वजन कम हो सकता है। पीठ के निचले हिस्से में दर्द होना
वैसे तो पीठ के दर्द का सामान्य माना जाता है लेकिन यह किडनी कैंसर का लक्षण हो सकता है। अधिकांश लोग बीमारी के बढ़ने के बाद पीठ के निचले हिस्से पर दर्द का अनुभव करते हैं। यह दर्द आमतौर पर बहुत तेज होता है जिससे बहुत असुविधा हो सकती है।
पेशाब में खून आना
किडनी से संबंधित बीमारियों का पहला लक्षण है पेशाब में खून आना। पेशाब में खून होना अच्छी तरह से गुर्दे के कैंसर का संकेत कर सकते हैं। कभी-कभी पेशाब में खून की मात्रा इतनी कम होती है कि इसका परीक्षण कर के ही पता लगाया जा सकता है। इसलिए अगर आपको पेशाब में खून दिखे तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें।