सेहत के लिए खतरनाक है खड़े होकर भोजन करना, नुकसान जान आप भी रह जाएंगे हैरान

आजकल देखा जाता हैं कि शादी-पार्टी में अक्सर लोग खड़े होकर ही खाना खाते हैं। कई लोग तो जल्दी खाने के चक्कर में ही नहीं बैठते हैं। लेकिन आपकी यह जल्दबाजी आपके लिए घातक साबित हो सकती हैं। जी हां, हाल ही एक सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ हैं कि खड़े होकर भोजन करना आपकी सेहत को कई तरीकों से नुकसान पहुंचा सकता हैं। खड़े होकर भोजन करना मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य दोनों के लिए ही उचित नहीं हैं। आज इस कड़ी में हम आपको इसके नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं कि किस तरह खड़े होकर भोजन करना सेहत के लिए खतरनाक हो सकता हैं।

पॉश्‍चर पर पड़ता है प्रभाव

जब हम खड़े होकर खाना खाते हैं तो बहुत ज्यादा झुकते हैं। ऐसे में खुद को रिलैक्स करने के लिए शरीर के किसी एक हिस्से पर अधिक जोर पड़ता है। ऐसा रोज़ किए जाने पर इसका असर रीढ़ की हड्डी पर पड़ता है और तमाम तरह की समस्‍याएं शुरू हो जाती है। नीचे बैठकर खाना खाने से बॉडी पॉश्चर को सुधारा जा सकता है। शोध के मुताबिक, नीचे बैठकर खाने से शरीर में ब्‍लड सर्कुलेशन भी अच्छा रहता है इससे पीठ की समस्‍या भी दूर रहती है।

पाचन क्रिया हो सकती है खराब

जब हम जल्दी जल्‍दी खाना खाते हैं तो हमारा डाइजेशन सिस्‍टम प्रभावित होता है और बॉडी में फैट भी बढ़ने लगता है। फैट बढ़ने से ओबेसिटी की समस्‍या शुरू हो जाती है। लेकिन अगर आप बैठकर खाना खाते हैं तो ऐसी प्रॉब्‍लम्स से दूर रहते हैं। खाना आसानी से पचता है और पेट जल्दी भरता भी है। ऐसे में आप वजन बढ़ने पर भी कंट्रोल कर सकते हैं।

बढ़ती है एसिडिटी की समस्‍या

खड़े होकर खाने पर पेट में गैस बनने लगती है। दरअसल जब हम खड़े होकर खाते हैं तो हम जल्दबाजी में खाना खाते हैं। ऐसे में खाना पचाने में दिक्‍कत आती है औेर पेट में भारीपन, बदहजमी जैसी समस्‍या शुरू हो जाती है।

हार्टरेट को भी करता है प्रभावित

अमेरिका की साउथ फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर दीपायन बिश्वास के नेतृत्व में किए गए शोध में बताया गया कि बॉडी के लोअर पार्ट पर गुरुत्वाकर्षण बल ब्‍लड को तेजी से खींचता है, जिससे हृदय को रक्त को वापस ऊपर खींचने के लिए ज्यादा तेजी से काम करना पड़ता है और इस प्रक्रिया में हृदयगति बढ़ जाती है। यह शोध 350 खड़े होकर खाना खाने वाले लागों पर किया गया।