अक्सर ही देखा जाता है की शरीर के किसी भी भाग या हिस्से में दर्द का अहसास होते ही दवाइयों का सहारा लेते है जिनसे हमे राहत मिलती है लेकिन क्या जानते है ज्यादा पैन किलर की मात्रा भी आपको नुकसान देती है। हमारी एक आदत बन चुकी होती है जरा से भी दर्द में बस पैन किलर्स लेनी है, जिससे हमे आराम मिले लेकिन क्या ये शरीर के लिए सही होती है। ये शरीर को नुकसान पहुंचाती है जिसे बहुत कम लोग जानना चाहते है, और जो जानते है फिर भी इसका सेवन करते है। आज हम आपको बतायेंगे की ज्यादा मात्रा में इनका सेवन करने से शरीर को नुकसान पहुँचता है, तो आइये जानते है इस बारे में.....
* पैन किलर्स दवाए आपके खून को पतला कर सकती है और खून की रासायनिक सरंचना बदल जाती है। इस बदलाव की वजह से ब्लड डिस्क्रेसिया बीमारी हो सकती है। परिणाम स्वरूप व्यक्ति की जान भी जा सकती है।
* पैन किलर्स के ज्यादा इस्तेमाल से किडनी भी खराब हो जाती है। इनके सेवन से धीरे धीरे डैमेज होने लगती है और सही तरह से काम नही करती है।
* पैन किलर्स की वजह पेट सम्बन्धित समस्या भी हो जाती है। पैन किलर की ज्यादा मात्रा में लेने से सीने में जलन, खट्टी डकारे, उल्टी जैसी समस्याए होने लग जाती है।
* प्रेगनेंसी के समय तो पैन किलर लेने के बारे में सोचे ही मत क्यूंकि इससे माँ और बच्चा दोनों को ही जान का खतरा बना रहता है।
* ज्यादा पैन किलर लेने से सांस लेने में तकलीफ होने लग जाती है जो अस्थमा की की बीमारी का इजाफा करती है।