अक्सर मौसम बदलते ही देखने को मिलता हैं कि नाक जैसे संवेदनशील हिस्से में फुंसी की समस्या पनपने लगती हैं। पेट खराब होने के कारण या गर्मी के कारण भी नाक के अंदर फुंसी निकल जाती है। नाक के अंदर फुंसी निकलना एक आम समस्या है। लेकिन इससे उठने वाला दर्द और सूजन बेहद पीड़ादायी साबित होता हैं। नाक के अंदर होने वाली फुंसी का असर सांस लेने पर भी पड़ता है। कई बार तो दवाइयां लेने पर भी यह समस्या दूर नहीं हो पाती हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं जो नाक की फुंसी में राहत दिलाने का काम करेंगे। आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में...
बर्फ अगर आपकी नाक के अंदर दर्दनाक फुंसी हो गई है तो आप बर्फ से सिंकाई कर सकते हैं। इससे सूजन कम होगी और दर्द और जलन से राहत मिलेगी। इसके साथ ही बर्फ से सिंकाई करने से रोमछिद्रों में जमा गंदगी भी साफ होती है।
मोगरे या गेंदे का फूल सूंघें मोगरे के फूल में औषधीय गुण होते हैं। इसकी सुगंध से मानसिक तनाव दूर होता है, साथ ही अगर आपकी नाक के अंदर फुंसी की समसया हो गई है तो मोगरे का फुल सूंघने से आपको दर्द में राहत मिलेगी और सूजन भी कम होगी। गेंदे का फूल भी नाक की फुंसी में बहुत लाभ पहुंचाता है। यह एंटी फंगल होता है। इसे पूरे दिन जब भी वक्त मिले सूंघ लें। इसकी महक से नाक के अंदर की फुंसी दूर हो जाती है।
चंदनचंदन पाउडर में दूध या गुलाबजल मिक्स करें और इसे फुंसी पर लगा लें। जल्द ही फुंसी की सूजन और दर्द कम हो जाएंगे। चंदन में एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी सेप्टिक गुण पाए जाते हैं। एक या दो बार ही इसे उपाय को आजमाने से आपको राहत मिलेगी।
इलायची का पाउडर नाक के अंदर फुंसी निकल आई हो तो हरी इलायची के पाउडर को पानी के साथ मिलकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को फुंसी पर लगाएं। ऐसा 2-3 दिनों तक लगातार करने से फुंसी सूख जाएगी।
काली मिर्चकाली मिर्च का पाउडर लें और उसमें शहद को मिलाएं। अब इस मिश्रण को फुंसी वाले स्थान पर लगा लें। जब यह मिश्रण सूख जाए तो इसे ठंडे पानी से धोकर अच्छे से, हल्के हाथों से साफ कर लें। ऐसा करने से आपको खूब फायदा पहुंचेगा क्योंकि काली मिर्च जल्द ही आपकी फुंसी को सूखा देगी।
टी ट्री ऑयल टी-ट्री एसेंशियल ऑयल एंटी बैक्टीरियल होता है। जिन बैक्टीरिया के कारण नाक की फुंसी होती है, उन्हें टी-ट्री एसेंशियल ऑयल नष्ट कर देता है। मगर इसे डायरेक्ट फुंसी पर मत लागाएं। आप नारियल के तेल के साथ इसकी 1 या 2 बूंद मिक्स कर लें और फिर इसे नाक के अंदर लगाएं।
सेंधा नमक और पानी सेंधा नमक इंफ्लेमेशन को कम करता है और इसमें त्वचा को एक्सफोलिएट करने का गुण भी होता है। अगर नाक के अंदर दाना या फुंसी निकल आई है तो आप सेंधा नमक के पानी से नाक को दिन में 2 से 3 बार साफ करें। बेस्ट होगा कि पानी को थोड़ा गरम कर लें, इससे आपको दर्द में भी राहत मिलेगी।
टमाटरटमाटर का रस निकाल लें और गाढ़े रस में थोड़ा शहद मिलाएं और इसे अपने चेहरे पर लगा लें। 15 मिनट इस मिश्रण को सूखने के लिए छोड़ दें। दिन में दो बार इसका इस्तेमाल करने से आपको जरूर ही लाभ पहुंचेगा। इस मिश्रण को ताजा ही उपयोग में लें।
गर्म सिंकाईनाक के अंदर फुंसी निकल आई हो तो आप गर्म सिंकाई भी कर सकते हैं। इसके लिए एक सूती कपड़े को गर्म करके इससे नाक की सिंकाई करें। ऐसा करने से दर्द में आराम मिलेगा।