नोवेल कोरोना वायरस (Coronavirus) से जुड़े लक्षणों के पैटर्न की वैज्ञानिकों ने पहचान की है। चीन के वुहान में अस्पताल में भर्ती 140 रोगियों के बारे में हालिया अध्ययन के अनुसार बुखार के अलावा थकान, सूखी खांसी, मांसपेशियों में दर्द, सांस लेने में तकलीफ शामिल हैं। अध्ययन में शामिल 54 प्रतिशत से ज्यादा रोगी पुरुष थे और इनकी उम्र का औसत 56 वर्ष था। सीडीसी निदेशक रॉबर्ट रेडफील्ड के अनुसार बीते दो हफ्तों में मैंने यह जाना है कि इस बीमारी को जिस तरह पेश किया गया है, इसका विस्तार उससे कहीं ज्यादा है।
बिजनेस इंसाइडर ने अध्ययन का हवाला देते हुए कहा, पहली बार लक्षण सामने आने के बाद औसतन पांच दिन में रोगी सांस लेने में तकलीफ की समस्या का अनुभव करते हैं। कुछ रोगियों ने सामान्य सर्दी या फ्लू से जुड़े लक्षणों जैसे गले में खरास के बारे में भी बताया, लेकिन इनकी संख्या काफी कम थी।
जाने कैसे लेता है कोरोना वायरस इंसान की जान?तस्वीर में देखे कैसा दिखता है कोरोना वायरसमिल गया वो शख्स जिसकी वजह से दुनियाभर में फैला कोरोना वायरसचीन में कोरोना के मरीजों में दिखा फिट रहने का जज्बा, देखे वीडियोकोरोना से बचने के लिए इस शहर में लोग कर रहे कंडोम का इस्तेमाल
रेडफील्ड ने कहा कि यह संपर्क में आने से फैलने वाली बीमारी से कुछ ज्यादा है। पुष्टि होने वाले मामलों में से जिसे हमने देखा, उसे केवल एक गले में खराश के तौर पर पेश किया गया। चीन से फैले जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से अब तक 1631 लोग अपनी जान गवा चुके है। अकेले चीन में ही 67,535 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। नेशनल हेल्थ कमिशन की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को इस वायरस से 143 लोगों की मौत हुई। शुक्रवार को चीन ने कोरोना वायरस से प्रभावित चिकित्सकों का भी आंकड़ा जारी किया था। अधिकारियों के मुताबिक, मरीजों का इलाज करते हुए अब तक 1716 मेडिकल वर्कर वायरस से प्रभावित हुए हैं।