पटाखों से जलने पर जल्द करें ये उपचार, मिलेगा तकलीफ से आराम

दिवाली का त्योहार अपनी आतिशबाजी के लिए जाना जाता है। वैसे तो कोई नहीं चाहता है कि त्योहार की खुशियाँ दर्द में बदले, लेकिन कभीकभार अनजाने में हुई लापरवाही के कारण किसी व्यक्ति के जलने की अप्रिय घटना हो जाती हैं। ऐसे में अगर तुरंत उपचार ना किया जाए तो यह बहुत तकलीफ देता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं, जिनकी मदद से जलने वाले घाव को नियंत्रित किया जा सकता हैनं और राहत पाई जा सकती हैं। तो आइये जानते है इन उपायों के बारे में।

* जलने पर सबसे पहले उस पर ठंडा पानी डालिए। अच्छा तो यह रहेगा कि जले हुए अंग पर नल को खुला छोड़ दें।

* जलने पर जीवाणुरहित पट्टी लगाइए, पट्टी को हल्का-हल्का लगाइए जिसके कारण जली हुई त्वचा पर जलन न हो।

* हल्दी का पानी जले हुए हिस्से पर लगाना चाहिए। इससे दर्द कम होता है और आराम मिलता है।

* कच्चा आलू बारीक पीसकर लगाने से भी फायदा होता है।

* तुलसी के पत्तों का रस जले हुए हिस्से पर लगाएं, इससे जले वाले भाग पर दाग होने की संभावना कम होती है।

* शहद में त्रिफला चूर्ण मिलाकर लगाने से चकत्तों को आराम मिलता है।

* तिल को पीसकर लगाइए, इससे जलन और दर्द नहीं होगा। तिल लगाने से जलने वाले हिस्से पर पडे दाग-धब्बे भी समाप्त होते हैं।

* गाजर को पीसकर जले हुए हिस्से पर लगाने से आराम मिलता है।

* जलने पर नारियल का तेल लगाएं। इससे जलन कम होगी और आराम मिलेगा।