सेक्स जीवन में बहुत मायने रखता है स्पर्म काउंट, इन घरेलू उपायों की मदद से करें इजाफा

एक पुरुष के जीवन में स्पर्म काउंट (Sperm Count) की बहुत महत्ता मानी जाती है क्योंकि यह उनकी फर्टिलिटी से जुड़ी होती हैं। स्पर्म काउंट (Sperm Count) पुरुषों के शुक्राणुओं का संगम होता है जिसका असर उनकी फर्टिलिटी (Fertility) पर भी दिखाई देता हैं। ऐसे में पुरुषों की ख्वाहिश होती है कि खुद को फर्टिलिटी (Fertility) के काबिल बनाए रखने के लिए स्पर्म काउंट (Sperm Count) को बढ़ाया जाए, जो आज के व्यस्ततम जीवन की बड़ी समस्या हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू उपाय (Home Remedies to increase Sperm count) लेकर आए है जिनकी मदद से आप स्पर्म काउंट (Tips to increase Sperm Count) में इजाफा कर सकें...

* तुलसी के बीज आधा ग्राम (पीसे हुए), पान के साथ सादे या केवल कत्था चुना लगाये पान के साथ नित्य सुबह एवं शाम खाली पेट खाने से वीर्य पुष्टि एवं रक्त शुध्दि होती है।

* शराब और सिगरेट न पिएँ। हर दिन व्यायाम करें। ज्यादा भारी-भरकम व्यायाम करने से बचें। अपने शरीर का वजन संतुलित रखें। आपका वजन न तो बहुत अधिक होना चाहिए और न बहुत कम। स्टीम बाथ से बचें। लैपटॉप का उपयोग अपनी जांघ पर रखकर न करें।

* प्रोटीन व विटामिन ई से भरपूर अंडे स्वस्थ शुक्राणुओं के उत्पादन में मदद करते हैं। स़िर्फ इतना ही नहीं, यह स्पर्म काउंट बढ़ाने के साथ-साथ प्रजनन क्षमता को कम करने वाले फ्री रेेडिकल्स से लड़ने में भी मदद करते हैं। इसलिए रोज़ाना दो अंडो का सेवन करे।

* रोज लहसून की 3-4 कलियाँ खाएँ। हर दिन 75 ग्राम अखरोट खाने से स्पर्म काउंट बढ़ती है। गाजर का जूस नियमित रूप से पीने से शुक्राणुओं की संख्या बढ़ती है। हर दिन एक ग्लास अनार का जूस पीने से भी शुक्राणुओं की संख्या बढ़ती है। हर दिन टमाटर खाना भी आपके लिए फायदेमंद रहेगा। लगातार पालक साग खाने से भी स्पर्म काउंट बढ़ता है।

* अगर लहसुन की तेज़ महक से आपको कोई परेशानी नहीं है तो इसका सेवन शुरू कर दीजिए। इसमें दो जादुई सत्व पाए जाते हैं-पहला है एलिसिन, जो पुरुषों के सेक्सुअल ऑर्गन में ब्लड फ्लो को बढ़ाता है और स्पर्म को क्षतिग्रस्त होने से बचाता है और दूसरा है सेलेनियम- यह एक प्रकार का एंटीऑक्सिडेंट है, जो शुक्राणुओं की गतिशीलता को बढ़ाता है। प्रति दिन दो लहसुन की कलियां खाना पर्याप्त होगा।

* कद्दू के बीज में मौजूद ओमेगा थ्री फैटी एसिड्स मेल ऑर्गन्स में रक्त संचार बढ़ाते हैं। रोज़ाना एक मुठ्ठी कद्दू के बीज खाने से शरीर में टेस्टोस्टेरॉन नामक सेक्स हार्मोन का स्राव व स्पर्म काउंट बढ़ता है।