हमारे पास कई जड़ी-बूटियां मौजूद है जो हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद है। कई बार कई फसलों के पास या हमारे आस-पास ऐसी कई खरपतवार उग जाती है जिन्हें हम अनुपयोगी समझ ध्यान नहीं देते हैं। ऐसा ही एक पौधा है घमरा जो एक साधारण खरपतवार है। यह कई गांवों के अलावा कस्बों और शहरों में भी आसानी से मिल जाता है। आमतौर पर घमरा के पौधे को लोग मामूली समझ लेते हैं, लेकिन आयुर्वेद के मुताबिक यह सेहत के लिए किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं है। घमरा से कई बीमारियों को ठीक करने में कारगर है। घमरा को शरीर में किसी भी प्रकार का जहर को निकालने में भी किया जा सकता है। घमरा में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल भी होता है। हम अपने इस लेख में घमरा के सेवन से सेहत को होने वाले फायदों में बारे में बताने जा रहे हैं।
बॉडी को करे डीटॉक्सघमरा इतना ज्यादा शक्तिशाली होता है कि यह शरीर के अंदर मौजूद जहर को निकाल देता है। यानी ये शरीर को डीटॉक्स करने में मदद करता है। घमरा शरीर में इन एन्जाइम्स को सक्रिय कर देता है, जो शरीर में बने विषाक्त पदार्थों को तेजी से बाहर निकाल देता है। घमरा शरीर को डीटॉक्स करने में मदद करता है।
सूजन को करे कमआयुर्वेद में घमरा को एक आयुर्वेदिक औषधीय जड़ी-बूटी बताया गया है, जिससे शरीर की कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है। इस औषधी का इस्तेमाल आप शरीर में होने वाले सूजन को कम करने के लिए भी कर सकते हैं। इसमें मौजूद सूजनरोधी गुण शरीर की सूजन, कब्ज, चोट और दर्द को दूर करने में कारगर है। आप इन सभी के लिए घमरा का प्रयोग कर सकते हैं।
इम्युनिटी को करे बूस्टघमरा का अगर आप नियमित रूप से इस्तेमाल करते हैं तो आपकी इम्यूनिटी बढ़ सकती है। घमरा के एथनॉलिक अर्क में इम्यूनोस्टिमुलेटरी पाया जाता है, जो आपकी इम्यूनिटी क्षमता को बढ़ाने में मददद करता है। अगर आप अपनी इम्यूनिटी को बूस्ट करना चाहते हैं, तो घमरा से तैयार अर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अर्थराइटिस रोगियों के लिए मददगारआजकल गठिया मरीजों को दर्द और सूजन की समस्या काफी ज्यादा देखने को मिलती है। ऐसे में अर्थराइटिस रोगियों को जोड़ों में दर्द और सूजन काफी ज्यादा होती है। शरीर की इन समस्याओं को दूर करने के लिए आप घमरा का उपयोग कर सकते हैं। रिसर्च में बताया गया है कि गठिया से प्रभावित स्थान पर अगर घमरा के तेल से मालिश करने से इस परेशानी से राहत मिल जाती है। घमरा में मौजूद घटक कोशिकाओं को आराम दिलाने में मदद करता है।
घाव में असरदारआयर्वेद में घमरा का एक पारंपरिक तरीका बताया गया है जहां घमरा के रस का इस्तेमाल आप घाव को ठीक करने के लिए किया जाता है। इसके औषधीय गुण रक्तस्त्राव को कम करने में मदद करते हैं। अगर आपको किसी तरह की चोट या फिर जख्म है तो आप घमरा का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए घमरा के पौधों से रस निकालकर सीधा घाव पर लगाना चाहिए इससे घाव को ठीक करने में मदद मिलती है। इससे स्किन पर मौजूद इंफेक्शन को भी दूर किया जा सकता है।
डायबटीज में फायदेमंदघमरा के पौधे में एंटी-डायबटीक गुण पाए जाते है ऐसे में घमरा का अर्क डायबटीज रोगियों के लिए काफी फायदेमंद होता है। माना जाता है कि अगर आप नियमित रूप से इसका सेवन करते हैं, यह इंसुलिन के उत्पादन को भी बढ़ावा देता है। अगर आपको डायबिटीज की समस्या है, तो घमरा के अर्क का सेवन करें। यह रक्त में मौजूद शुगर लेवल को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
कैंसर से करे बचावघमरा की पत्तियों में मौजूद आयल कैंसर की कोशिकाओं को बढ़ने से रोकता है। अगर आप इसका इस्तेमाल नियमित रूप से किया जाए तो यह फेफड़ों के कैंसर को रोकने में मदद करता है। इसमें मौजूद एंटऑक्सीडेंट शरीर को कैंसर की कोशिकाओं से बचाव कर सकता है।