पूरी दुनिया में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीते दिन की बात करे तो 19.39 लाख नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई हैं। नए संक्रमितों के मामले में अमेरिका 2.87 लाख मरीजों के साथ टॉप पर है, जबकि 2.78 लाख मामलों के साथ फ्रांस दूसरे नंबर पर है। वहीं, 2.58 लाख नए केस के साथ भारत तीसरे नंबर पर है। कोरोना के ज्यादातर मरीज ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron variant) से ही संक्रमित हैं। ओमिक्रॉन के लक्षणों में कई तरह के बदलाव सामने आ रहे हैं। हर मरीजों में ये लक्षण अलग-अलग तरीके से नजर आते हैं। UK की ZOE कोविड स्टडी में ओमिक्रॉन के सभी 20 लक्षणों के बारे में जानकारी दी गई है। साथ ही ये भी बताया गया है कि शरीर में ये लक्षण कम से शुरू होकर कब तक बने रहते हैं। ओमिक्रॉन के ज्यादातर मरीजों में इनमें से अधिकांश लक्षण देखने को मिल रहे हैं।
ओमिक्रॉन के 20 लक्षण - सिरदर्द
- नाक बहना
- थकान
- छींक आना
- गले में खराश
- लगातार खांसी
- कर्कश आवाज
- ठंड लगना या कंपकंपी
- बुखार
- चक्कर आना
- ब्रेन फॉग- आंखों में दर्द
- मांसपेशियों में तेज दर्द
- भूख ना लगना- सुगंध बदल जाना
- सुगंध महसूस ना होना
- छाती में दर्द
- ग्रंथियों मे सूजन
- कमजोरी
- स्किन रैशेज
कितने दिनों तक रहते हैं ये लक्षणहेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट के लक्षण डेल्टा की तुलना में तेज गति से दिखाई देते है और इनका इनक्यूबेशन पीरियड भी कम होता है। ओमिक्रॉन के मरीजों में संक्रमित होने के 2-5 दिनों के बाद लक्षण नजर आते हैं।
ब्रिटिश एपिडेमोलॉजिस्ट टिम स्पेक्टर के अनुसार आमतौर पर जुकाम जैसे लक्षण ओमिक्रॉन के ही होते हैं जो औसतन 5 दिनों तक रहते हैं। हालांकि पाबंदियों, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने का बहुत असर पड़ता है और इसकी वजह से फ्लू के मामले भी घटे हैं।
टिम स्पेक्टर का कहना है कि डेल्टा की तुलना में ओमिक्रॉन के लक्षण कम दिनों तक रहते हैं । लोगों में लक्षण बहुत कम समय के लिए दिखाई देते हैं, खासतौर से पहले सप्ताह में। अगर लोग 5 दिनों के बाद टेस्ट में नेगेटिव आते हैं तो इसका मतलब है कि इन 5 दिनों में ये लक्षण आ कर चले गए। यानी ये जितनी तेजी से दिखाई देते है, उतनी ही तेजी से चले जाते हैं। ज्यादातर लोगों में ओमिक्रॉन के लक्षण 3-5 दिनों तक रहते हैं। वैक्सीनेटेड लोगों में इसके लक्षण हल्के हैं। ओमिक्रॉन उन लोगों के लिए ज्यादा घातक है जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की एक भी डोज नहीं ली है।
दुनिया में अब तक कोरोना मामलों की स्थितिकुल संक्रमित: 32.87 करोड़
ठीक हुए: 26.74 करोड़
एक्टिव केस: 5.57 करोड़
कुल मौतें: 55.57 लाख