बेहद खतरनाक है कोरोना का नया Delta+ वैरिएंट, जानें इसके लक्षण और बचाव

भारत में कोरोना वायरस के नए वैरियंट डेल्टा प्लस ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, केरल, कर्नाटक, गुजरात, आंध्र प्रदेश, ओड़िशा, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में डेल्टा प्लस के मामले सामने आ चुके हैं। जबकि दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में भी इस वैरिएंट को संदिग्ध माना गया है। जानकारी मिली है कि इसी सप्ताह में इन चार राज्यों में डेल्टा प्लस की मौजूदगी का पता चल सकता है। इस वेरिएंट को तीसरी लहर का संकेत भी माना जा रहा है। ऐसे में आपका जानना ये जरूरी है कि आखिर डेल्टा प्लस वैरिएंट है क्या। साथ ही इसके लक्षण और कैसे बचाव किया जाए ये भी जानिए।

कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट को बी.1.617.2 स्ट्रेन भी कहते हैं। खास बात है कि कोरोना वायरस के रूप में बदलावों की वजह से डेल्टा प्लस वैरिएंट बना है। भारत के अलावा कई दूसरे देशों में भी इसके मामले सामने आ रहे हैं।

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस को काफी खतरनाक वैरिएंट बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि डेल्टा प्लस वैरिएंट सबसे तेजी से फैलने वाला है। यहां तक कि इस वैरिएंट को 60% और ज्यादा संक्रामक बताया जा रहा है। डेल्टा प्लस वैरिएंट कोरोना का नया घातक स्वरूप है। यह बहुत तेजी से फैलता है। डेल्टा प्लस वैरिएंट संक्रमित के फेफड़ों की कोशिकाओं से बहुत मजबूती से चिपकता है। वहीं, इसमें शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी कमजोर हो जाती है। ऐसे में इस सीक्वेंस को लेकर विशेषज्ञ चिंतित हैं।

कोरोना वायरस के नए डेल्टा प्लस वैरिएंट के अलग-अलग लक्षण देखे जा रहे हैं। जानें इसके लक्षणों के बारे में...

डेल्टा प्लस के प्राथमिक लक्षण

-सूखी खांसी होना
-बुखार आना
-थकान महसूस होना।

डेल्टा प्लस के हल्के लक्षण

-शरीर के हर हिस्से में दर्द
-त्वचा पर चकत्ते होना
-पैर की उंगलियों में एलर्जी
-गले में खराश
-स्वाद और गंध का पता न लगना
-सिरदर्द, दस्त लगना।

डेल्टा प्लस के गंभीर लक्षण

-सांस फूलना
-सीने में दर्द उठना
-सांस लेने में कठिनाई होना
-बोलने में तकलीफ होना।

बचाव का तरीका

-घर से बाहर निकलने से पहले डबल मास्क पहनें।
-बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें।
-हाथों को सैनिटाइज करते रहें।
-सार्वजनिक स्थानों पर दो गज की शारीरिक दूरी रखें।
-बाहर से घर पहुंचें तो साबुन-पानी से 20 सेकेंड तक हाथों को धाेएं।
- बाहर से लाए हुए सामान को संक्रमण मुक्त करें।