आज के समय में बीमारियों का कुछ कहा नहीं जा सकता हैं कब कौनसी हो जाए। ऐसे में अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता हैं। इसके लिए व्यक्ति को अपनी दिनचर्या को सुव्यवस्थित बनाते हुए खानपान में भी बदलाव लाने की जरूरत हैं। खासतौर से ऐसे खानपान को शामिल करने की जो कैंसर से बचाए रखें। क्योंकि आज के समय में कैंसर बड़ी परेशानी बनती नजर आ रही हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे आहार लेकर आए हैं जो कैंसर को आपसे दूर रखेंगे। तो आइये जानते हैं इन आहार के बारे में।
फलियां
ज्यादातर लोगों को फलियां अच्छी नहीं लगती। मगर क्या आप जानते हैं कि इसमें पाए जाने वाले पौषक गुण शरीर में कैंसर के खतरे को होने से बचाता है। इसमें फाइबर की उच्च मात्रा पाई जाती है। रोजाना इसको खाने से डायबिटिज की समस्या कम होने के साथ ही पाचन तंत्र भी मजबूत होता है।
प्याजगर्मियों के मौसम में कच्चा प्याज खाना बहुत अच्छा होता है। प्याज की तासीर ठंडी होती है जो गर्मी को कम करने का काम करता है। इसको खाने से लू लगने का खतरा कम होने के साथ ही कोलन कैंसर से भी बचा जा सकता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं। इसके अलावा एंटी इंफ्लामेशन के गुण शरीर की सूजन को कम करते हैं।
बीज
बीज में प्रोटीन, मिनरल्स, कैल्शियम की उच्च मात्रा पाई जाती है जो शरीर को हैल्दी रखने का काम करता है। तिल के बीज कैल्शियम, कद्दू के बीज में कैल्शियम, लौह और जस्ता पाए जाते हैं, जो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से शरीर को दूर रखने का काम करता है।
मशरूममशहरूम में एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। जो सर्दी-जुकाम जैसी बीमारियों को आस-पास नहीं आने देता है। इसके साथ इसमें विटामिन डी की अच्छी मात्रा पाई जाती है। इसको खाने से शरीर में कभी आयरन की कमी नहीं होती।
हरी पत्तेदार सब्जियां
हरी सब्जियों में प्रोटीन के अलावा, कैल्शियम, फोलेट और एंटीऑक्सिडेंट्स की एक बड़ी मात्रा होती है। मगर ध्यान रहे स्वस्थ रहने के लिए सीजन के हिसाब से सब्जियों का सेवन करना चाहिए। कुछ सब्जियों को अच्छे से पका कर खाना चाहिए और कुछ को कच्चा भी खाया जा सकता है।