कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से पूरी दुनिया में मरने वालों की संख्या 3,000 को पार कर गई है, जबकि 89,000 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं। कोरोना वायरस को लेकर भारत में अब चिंता बढ़ गई है। यह वायरस अब राजधानी दिल्ली में भी पहुंच गया है। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमण के दो और मामलों की पुष्टि हुई है। दूसरी तरफ गुलाबी नगरी जयपुर में भी एक इटली से आए सैलानी के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। एक व्यक्ति दिल्ली में और एक तेलंगाना में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। दिल्ली में जिस शख्स को कोरोना वायरस था, अब उसकी वजह से नोएडा और आगरा में इसके होने का संशय बना हुआ है। भारत में अब तक 5 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जबकि इसी संक्रामक बीमारी जैसे लक्षणों को लेकर 37 लोगों का देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। कोरोना वायरस के जो दो नए मामले भारत में सामने आए हैं, उनमें से एक ने हाल ही में इटली की यात्रा की थी, जबकि दूसरे ने दुबई की यात्रा की थी।
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों से जरूरी नहीं होने पर ईरान, इटली, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर की यात्रा करने से बचने की सलाह भी दी गई है।
9 दिनों तक जीवित रह सकता है कोरोना वायरसकोरोना वायरस के बारे में यह कहा जा रहा है कि यह वायरस दरवाजों के हत्थों, बसों और मेट्रो ट्रेन में सहारे के लिये पकड़े जाने वाली लोहे की छड़ों जैसी जगहों पर ये 9 दिनों तक जीवित रह सकता है। इतना ही नहीं 200 मीटर की दूरी तक अगर कोई व्यक्ति संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आता है तो फैल सकता है। अगर ऐसा है तो यह खतरनाक है। क्योंकि दुनिया के जिस हिस्से में भी यह फैला काफी तेजी से फैला है। ईरान,दक्षिण कोरिया में भी यह काफी तेजी से फैला और देखते देखते काफी लोग जान से हाथ धो बैठे और तेजी से लोग संक्रमित होते जा रहे हैं। यह वायरस किस प्रकार फैलता है इसे लेकर कई तरह की बातें कही जा रहा ही। जानकारों का कहना है कि ये सार्स बीमारी से भी तेजी के साथ फैलता है। सांस के द्वारा, छूने से और सार्वजनिक स्थानों पर ज्यादा जाने से फैलता है।
अब तक नहीं है कोई सटीक उपचारविश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक एक संक्रामक रोग है जो मानव के नए किस्म के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण फैला है और सही उपायों से इस पर काबू पाया जा सकता है। लेकिन सच तो यह है कि इस वायरस से बचाव के लिए अब तक कोई टीका नहीं बनाया गया है। गर्मियों तक कोरोना वायरस का इलाज उपलब्ध होगा या नहीं इसपर एक बड़ा सवाल है।
अमेरिकी उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने उम्मीद जताई है कि कोरोना वायरस का इलाज करने के लिए इन गर्मियों तक दवाईयां उपलब्ध हो सकेंगी। लेकिन इसपर साफ तौर पर कुछ भी कह पाना संभव नहीं है कि इससे निजात के लिए टीका या दवाई कब तक बाजार में आएगी। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से लोगों को बताया गया है कि फिलहाल बचाव ही इसका बेहतर इलाज है। इसमें यह भी बताया गया है कि लोगों को इस जानलेवा संक्रमण से बचने के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए :
कोरोना से बचाव के लिए क्या करें- स्वच्छता का ध्यान रखें
- समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहें
- छींकते या खांसते समय अपने मुंह को कवर कर लें
- जब कभी हाथ गंदा दिखे, इसे साबुन से ठीक तरह से साफ करें
- अगर हाथ गंदा न दिखे तो भी इसे साबुन या अल्कोहल बेस्ड हैंड रब से क्लीन करें
- टिश्यू पेपर को इस्तेमाल करने के बाद तुरंत डस्टबिन में फेंक दें, इसका भी ध्यान रखें कि डस्टबिन बंद हो
- अगर आप बीमार महसूस करते हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें
कोरोना से बचाव के लिए क्या न करें- अगर आपको खांसी या बुखार है तो किसी के भी बहुत करीब न जाएं
- सार्वजनिक स्थलों पर न थूकें
- कच्चा मांस या अच्छी तरह से न पकाए गए मीट को नहीं खाएं
- मांस बाजार जाने से बचें जहां मवेशियों को काटा जाता है
इन 5 सुपरफूड का करे सेवन- अदरक
- हल्दी
- अलसी
- दालचीनी
- तुलसी
9 दिनों तक जीवित रहता है कोरोना वायरस! जाने किस हद तक है ये खतरनाक
कोरोना वायरस को फटकने भी ना दे अपने पास, इन सुपरफूड से बढ़ाए अपनी इम्यूनिटी
कोरोना वायरस का कहर जारी, इस तरह करें अपना बचाव
गरमा-गरम मोमोज स्वाद में टेस्टी लेकिन सेहत के लिए खतरनाक, जाने कैसे