आज के समय में दुनियाभर में ऐसी कई बीमारियां फैल रही हैं जो जानलेवा साबित हो रही हैं। कई बिमारियों में तो व्यक्ति को लोगों का साथ मिल जाता हैं, लेकिन कई बीमारियां ऐसी भी हैं जिसकी वजह से व्यक्ति को समाज का विरोध सहना पड़ता है। ऐसी ही एक बिमारी हैं एड्स जिससे संक्रमित व्यक्ति को शारीरिक पीड़ा तो होती ही है लेकिन इसी के साथ ही समाज से मिलने वाली मानसिक पीड़ा का भी सामना करना पड़ता हैं। यह लोगों की गलत सोच और एड्स से जुड़ी पूरी जानकारी ना होने की वजह से होता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए एड्स से जुड़ी पूरी जानकारी लाए हैं।
HIV से फैलता है एड्स
एचआईवी एक संक्रमित विषाणु है। यह व्यक्ति के शरीर में जाकर खून में मौजूद श्वेत रक्त कोशिकाओं यानि की व्हाइट सेल में मिल जाता है। जिससे व्हाइट सेल के माध्यम से वायरस व्यक्ति के डीएनए में चला जाता है। ऐसे में वायरस टूट जाते है और वह व्हाइट सेल्स पर आक्रमण करने लगते है।जिससे धीरे-धीरे शरीर में व्हाइट सेल खत्म हो जाते है। एचआईवी से संक्रमित होने के बाद एड्स की बीमारी होने में काफी साल लग जाते है।
एड्स होने के कारण
- HIV पॉजिटिव से असुरक्षित शारीरिक संबंध बनाने से।
- HIV मरीज के शरीर में इस्तेमाल किए हुए इंजेक्शन को दूसरे व्यक्ति में इस्तेमाल करना और किसी की इस्तेमाल किए हुए इंजेक्शन का इस्तेमाल करना।
- पीड़ित व्यक्ति का खून दूसरे व्यक्ति को चढ़ाने से।
- गर्भवती महिला में एचआईवी का वायरस होने से बच्चे में यह वायरस आ सकता है।
- पीड़ित मां द्वारा बच्चे को स्तनपान करवाने से।
- पीड़ित व्यक्ति का ब्लेड इस्तेमाल करने से।
एड्स के लक्षण
- बुखार का रहना
- शरीर में थकावट महसूस करना
- सूखी खांसी
- वजन का कम
- स्किन, मुंह, आंखों के नीचे या नाक पर धब्बे पड़ना
- समय के साथ याददाश्त कमजोर होना
- शरीर में दर्द रहना
इन वजहों से नहीं फैलता एड्स
- पीड़ित के साथ खाने-पीने से
- बर्तनों की साझीदारी से
- हाथ मिलाने या गले मिलने से
- एक ही टॉयलेट का प्रयोग करने से
- मच्छर या अन्य कीड़ों के काटने से
- पशुओं के काटने से
- खांसी या छींकों से
एड्स से बचाव के उपाय
- पीड़ित साथी और व्यक्ति के साथ संबंध नहीं बनाने चाहिए।
- सुरक्षित यौन संबंध बनाए।
- खून चढ़ाने से पहले पूरी तरह से जांच करें।- किसी की उपयोग की हुी सुई या इंजेक्शन का प्रयोग न करें।
- दाढ़ी बनवाते समय हमेशा नए ब्लेड का इस्तेमाल करें।