सेहत का खानपान से गहरा नाता होता हैं। अच्छा खानपान और पोषण युक्त भोजन शरीर को पोषित करते हुए बीमारियों से बचाता हैं। लेकिन सेहतमंद आहार के सेवन से ज्यादा जरूरी यह समझना हैं कि इनका सेवन किस तरह किया जाए ताकि ये शरीर को ज्यादा फायदा पहुंचाने का काम करें। ऐसे में आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे फ़ूड लेकर आए हैं जिन्हें रातभर पानी में भिगोकर रखा जाए और सुबह खाया जाए तो बेहतरीन फायदे पहुंचाते हैं। इन फूड्स को रातभर पानी में भिगोकर रखने से यह अंकुरित होने लगते हैं, जिससे इनका पोषण काफी ज्यादा बढ़ जाता है। अगर आप खून की कमी, थकान, कमजोरी और हड्डियों में कमजोरी आदि समस्याओं से पीड़ित रहते हैं, तो आपको इन चीजों को भिगोकर खाना शुरू कर देना चाहिए। आइये जानते हैं इनके बारे में...
बादामबादाम को रातभर भिगोकर रखने के बाद इसका पोषण काफी बढ़ जाता है। बादाम मैग्नीशियम से भरपूर होते हैं जिसके सेवन करने से हाई ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल की समस्या से राहत मिलती है। भीगे हुए बादाम वजन घटाने में मददगार होते हैं। बादाम खाने से दिमाग भी बढ़ता है और शरीर को एनर्जी भी मिलती है।
मेथी दाना
डायबिटीज के मरीजों के लिए मेथी दाना खाना बेहद फायदेमंद होता है। यह फाइबर और फास्फोरस से भरपूर होता है, जिसे पानी में भिगोकर खाने से दांत और हड्डियां भी मजबूत होती हैं। इसके अलावा नियमित रूप से सुबह मेथी दाने और इसका पानी पीने से पेट, किडनी स्टोन की समस्या नहीं होती है। इसके अलावा पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द को भी यह कम करता है।
अलसी के बीज अलसी के बीज ओमेगा-3 फैटी एसिड का भंडार हैं। कोलेस्ट्रॉल की समस्या से पीड़ित लोगों के लिए भीगे हुए अलसी का सेवन फायदेमंद होता है क्योंकि यह शरीर में अच्छे और बुरे कोलेस्ट्रॉल को बनाए रखने में मदद करता है। अलसी में डायटरी फाइबर भी प्रचुर मात्रा में होता है, जो पाचन तंत्र को साफ और स्वस्थ रखता है। सुबह सबसे पहले इस चीज का सेवन करने से आपके पेट को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है।
मुनक्काकिशमिश जैसी दिखने वाली मुनक्का में मैग्नीशियम, पोटैशियम, आयरन बहुत अधिक मात्रा में होता है। स्किन को ग्लोइंग बनाने और शरीर में खून की कमी को दूर करने में यह काफी फायदेमंद होती है। मुनक्का को भिगोकर खाने से किडनी संबंधी परेशानियां दूर होती हैं।
हरी मूंगहरे मूंग दाल प्रोटीन, फाइबर और विटामिन बी का भंडार है। यह कब्ज जैसी समस्याओं से राहत दिलाने में मदद करता है। साथ ही, पोटेशियम और मैग्नीशियम से भरपूर होने के कारण यह हाई ब्लड प्रेशर रोगियों के लिए फायदेमंद है। मूंग की फलियों में एंटीऑक्सिडेंट की मात्रा अधिक होती है, जिससे डायबिटीज, कैंसर आदि सहित पुरानी बीमारियों के जोखिम को कम करने में मदद मिलती है।
सौंफखाली पेट सौंफ का पानी पीने के भी अनगिनत फायदे हैं। इससे यूरिन प्रॉब्लम नहीं होती है। साथ ही यह पाचन को दुरुस्त रखता है और आंखों की रोशनी को भी तेज करता है।
किशमिशकिशमिश आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर होती है, जैसे मैग्नीशियम, पोटेशियम और आयरन। बहुत से लोग अनजान हो सकते हैं लेकिन नियमित रूप से भीगी हुई किशमिश खाने से शरीर में कैंसर कोशिकाओं के विकास को कम करने में मदद मिलती है। इतना ही नहीं, इससे त्वचा भी स्वस्थ और बेदाग रहती है। अगर आप एनीमिया और किडनी स्टोन जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं तो भीगी हुई किशमिश खाने से आपको इन परेशानियों से निजात मिल जाएगी। साथ ही किशमिश को रात भर सौंफ में भिगोकर रखने से एसिडिटी दूर होती है।
चनेभीगे हुए चने खाने से हेल्थ को काफी फायदा होता है। इससे अधिक मात्रा में प्रोटीन और फाइबर मिलता है। सुबह के समय भीगे हुए चने खाने से वजन कम करने में भी मदद मिलती है। साथ ही शरीर की थकावट दूर होकर एनर्जी बढ़ती है।
खसखसखसखस फोलेट, थायमिन और पैंटोथेनिक एसिड के सबसे अच्छे स्रोतों में से एक है। खसखस में मौजूद विटामिन बी चयापचय को बढ़ाने में मदद करता है और वजन को नियंत्रित करने में भी मदद करता है। इसे फैट कटर के रूप में जाना जाता है, जिस वजह से यह वजन कम करने वालों के लिए बेहतर विकल्प है। इसे भिगोकर खाने से शरीर में जामा चर्बी को कम किया जा सकता है।