बवासीर की समस्या बेहद ही कष्टकारी होती हैं क्योंकि इस समस्या में व्यक्ति के गुदा भाग के अंदरूनी और बाहरी तरफ मस्से निकल आते है जो कि पीड़ादायी होते हैं। ऐसे में यह समस्या तब और भी कष्टकारी हो जाती हैं जब इनसे खून निकलने लगता हैं। इस समस्या में व्यक्ति किसी भी काम को करने में असहनीय होता हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि समय रहते इस समस्या से छुटकारा पाया जाए। इसलिए आज हम आपके लिए बवासीर का एक ऐसा रामबाण आयुर्वेदिक नुस्खा लेकर आए हैं जो कुछ ही दिनों में आपकी इस समस्या को दूर कर देगा। तो आइये जानते हैं इस नुस्खे के बारे में। आयुर्वेदिक नुस्खा बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
- बेल के पत्ते 10 ग्राम - छाछ 100 ग्राम - कलमी शोरा 1 ग्राम - चित्रक मूल का चूर्ण 2 ग्रामआयुर्वेदिक नुस्खा बनाने की विधि
- सबसे पहले बेल के पत्तों को चटनी की तरह पीसें। - भैंस के दूध से तैयार छाछ में पिसे पत्तों को निचोड़ लें, अब इसमें एक ग्राम कलमी शोरा तथा दो ग्राम चित्रकमूल का चूर्ण मिला लें। - तैयार है बवासीर (Piles) को जड़ से मिटाने वाला नुस्खा। नुस्खे को आजमाने का तरीका रोज सुबह बासी मुँह यानी बिना कुछ खाये-पिये इस औषधि का सेवन करें। दो हफ़्तों तक रोज इसी प्रकार से नुस्खा तैयार करके इसका सेवन करते रहने से बवासीर (Piles) खत्म हो जायेगी।