शराब से जुड़े इस अध्ययन में सामने आया डराने वाला सच, जानें किन लोगों की सेहत को ज्यादा नुकसान

शराब का सेवन सेहत के लिए नुकसानदेह होता है। जिसकी वजह से इससे दूर रहने की सलाह दी जाती है। हाल ही में हुए एक अध्ययन सामने आया है कि मोटापे से पीडि़त लोगों के लिए शराब ज्यादा नुकसानदेह साबित हो सकती है। ऐसे लोगों में लिवर पर शराब का अधिक हानिकारक प्रभाव पड़ सकता है।

आस्ट्रेलिया की सिडनी यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने करीब 5 लाख लोगों के मेडिकल डाटा के विश्लेषण के आधार पर यह दावा किया है। अध्ययन के प्रमुख शोधकर्ता और सिडनी यूनिवर्सिटी के चा‌र्ल्स पार्किंस सेंटर के प्रोफेसर इमैनुएल स्टामाटकिस ने कहा, 'शराब का सेवन करने वाले अधिक वजनी या मोटापे से पीडि़त लोगों में लिवर डिजीज का ज्यादा खतरा पाया गया है। ऐसे लोगों में इस बीमारी की चपेट में आने का जोखिम 50 फीसद अधिक हो सकता है।'

शोधकर्ताओं के अनुसार, शराब सेवन और लिवर रोग के संबंध में यह अपनी तरह का पहला और सबसे बड़ा अध्ययन है। 40 से 69 वर्ष की उम्र के चार लाख 65 हजार 437 लोगों के मेडिकल और सेहत संबंधी विवरणों पर गौर किया गया था। ये विवरण साढ़े दस वर्ष के दौरान एकत्र किए गए थे।

यूरोपीय पत्रिका क्लीनिकल नूट्रिशन में अध्ययन के नतीजों को प्रकाशित किया गया है।

अध्ययन की शोधकर्ता एलिफ इनान-एरोग्लू ने कहा, 'नतीजों से जाहिर होता है कि ज्यादा वजन वाले लोगों को शराब सेवन के खतरे के बारे में अवगत होना चाहिए। हालिया डाटा से पता चलता है कि आस्ट्रेलिया की 67 फीसद आबादी अधिक वजनी या मोटापे की चपेट में है।'