सिर दर्द दूर करने के लिए दवाइयों की जगह लें इन 8 योगासन की मदद, दिनचर्या में करें शामिल

इस व्यस्ततम जीवनशैली में काम के दबाव और नींद की कमी की वजह से सिर में दर्द उठाना एक आम समस्या हैं। देखा जाता हैं कि कई लोग हमेशा सिर दर्द की समस्या से परेशान रहे हैं और इसके लिए मन मुताबिक़ दवाइयों का सेवन करते हैं जो कि शरीर को कई तरह के नुकसान पहुंचाती हैं। ऐसे में आपको जरूरत हैं योगासन की जिसे दिनचर्या में शामिल कर सिर दर्द से राहत पाई जा सकती हैं और इन दवाइयों से छुटकारा। योग से आपके शरीर को शांति मिलती है, जो कि चिंताओं और तनाव की वजह से अशांत हो जाता है। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे योगासन के बारे में बताने जा रहे हैं जो सिर का दर्द दूर करने में बहुत लाभकारी साबित होते हैं। तो आइये जानते हैं इन योगासन के बारे में...

सिर दर्द के लिए बालासन करें

अगर कमर दर्द की वजह से आपको सिर दर्द हो रहा है, तो आप लेट जाएं और आराम करें। यह आसान आपके शरीर और दिमाग को आराम देने में मदद करेगा।

कैसे करें आनंद बालासन

- सबसे पहले सीधा लेट जाएं।
- फिर पैरों को ऊपर की तरफ सीधा उठायें और उन्हें फिर छाती की तरफ लेकर आएं।
- अब पैरों को खोल लें जिससे आपको हाथों से पैरों की उँगलियों को पकड़ने में आसानी हो।
- फिर पैरों की उँगलियों को हाथों से पकड़ लें।
- इस अवस्था को इसी प्रकार कुछ मिनट तक ऐसी ही बनाये रखें और फिर पुरानी अवस्था में वापस आ जाएं।

सिर दर्द के लिए शवासन

शवासन पूरी तरह से आराम देने वाला बेहतरीन आसन है, जो आपके शरीर को जल्दी आराम देने में मदद करता है। शवासन बहुत ही अच्छा विकल्प माना जाता है, फिर चाहे वो तनाव हो, दर्द हो या कोई अन्य समस्या हो। अगली बार आपको जब भी सिर दर्द हो इस आसन को जरूर अपनाएं।

कैसे करें शवासन
- सबसे पहले सीधा लेट जाएं। लेकिन, इस बात का ध्यान रखें कि आपके आसपास किसी भी तरह की अशांति न हो। इसके आलावा कोई भी तकिये का इस्तेमाल न करें। इस आसन को कठोर फर्श पर ही करें।
- अब अपनी आँखों को बंद कर लें।
- अपने पैरों को आराम दें और पैरों की उँगलियों को ऊपर की तरफ रखें।
- फिर अपने हाथों को साइड में रखें और हथेलियों को ऊपर की तरफ रखें।
- फिर सांस धीरे-धीरे लें व छोड़ें और आंख बंद करने के बाद अपने शरीर के हर हिस्से पर ध्यान लगाएं। शुरुआत पैरों से करें।
- धीरे-धीरे सिर पर ध्यान लगाने की प्रक्रिया को खत्म करें।
- जब आपकी बॉडी एकदम आराम महसूस करने लगे तो आँखों को बंद ही रखें और कुछ देर तक आराम करें।

सिरदर्द के लिए पादंगुष्ठासन

पादंगुष्ठासन बहुत ही सामान्य योग आसन है। इसमें आपको आगे की तरफ झुकना होता है, जिसमें आप अपने हाथों से पैरों के अंगूठों को पकड़ेंगे। जब आप आगे की तरफ झुकेंगे, तो रक्त आपके सिर तक अच्छे से पहुंचेगा, जिससे परिसंचरण और ऑक्सीजन के प्रवाह में कमी नहीं आएगी। इस प्रकार आपका सिर दर्द जल्दी ठीक हो जाएगा।

कैसे करें पादंगुष्ठासन

- इस आसन को शुरू करने से पहले, आपको सबसे पहले सीधा खड़ा होना है और दोनों पैरों को एक दूसरे के बराबर रखना है। आपके पैर कम से कम 6 इंच एक दूसरे से दूर रहने चाहिए और पैर एकदम सीधे रहे।
- अब थोड़ा झुकें, कोशिश करें की आपका माथा घुटनों को छुएं। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि आपका धड़ और सिर दोनों एक साथ कार्य करें।
- अब अपने पैरों के अंगूठों को हाथों की उँगलियों से पकड़ लें।
- अब सांस लें और धड़ को ऐसी ही अवस्था में रखें। इस बात का ध्यान रखें कि आपके घुटने एकदम सीधे रहने चाहिए।
- अब सांस छोड़ें। इसी तरह इस प्रक्रिया को कई बार करने की कोशिश करें। फिर सीधा खड़े हो जाएं।

सिर दर्द के लिए अर्धपिंच मयूरासन

अर्धपिंच मयूरासन थोड़ा बहुत अधो मुख श्वासन से मिलता जुलता आसन है (सिर दर्द से छुटकारा पाने के लिए आप इस आसन को भी कर सकते हैं), इसमें पूरे शरीर का वजन हथेलियों पर रखने की बजाए, कोहनी पर रखा जाता है। ये आसन आपकी गर्दन और कमर को एक अच्छा स्ट्रेच देता है और मस्तिष्क में रक्त प्रवाह को बढ़ाता है।

कैसे करें अर्धपिंच मयूरासन
- सबसे पहले घुटनों के बल बैठ जाएं।
- अब अपने हाथों को ज़मीन पर रखें। इस बात का ध्यान रखें कि आपके हाथ और कंधे एक बराबर सीध में होने चाहिए।
- अब अपनी कमर और कूल्हों को ऊपर की तरफ उठायें और पैरों को एकदम सीधा रखें। जैसा कि चित्र में दर्शाया गया है।
- फिर अपने सिर को हाथों के बीच में रखें।
- कुछ सेकेंड के लिए इस अवस्था को बनाएं रखें और गहरी साँस लेते रहें।

सिर दर्द के लिए प्रसारित पादोत्तासन

ये आसन भी आगे की तरफ झुकने वाला आसन है। थोड़ा बहुत पादंगुष्ठासन की तरह या फिर उत्तानासन की तरह (ये भी सिर दर्द को ठीक करने में मदद करता है)। इस आसन का पोज़ आपके पेट के क्षेत्र को मोड़ देता है, जिससे आपकी कमर, गर्दन, कंधे और सिर तक रक्त का प्रवाह अच्छे से होता है। इससे आपको सिर दर्द से बहुत जल्द राहत मिलती है।

कैसे करें प्रसारित पादोत्तासन
- इस आसन को शुरू करने से पहले, सबसे पहले ताड़ासन में खड़े हो जाएं।
- अब सांस लें और पैरों को तीन से चार फ़ीट खोल लें। अब हाथों को कमर पर रखें और ध्यान रखें आपके दोनों पैरों की एड़ियां समान होनी चाहिए।
- अब धीरे-धीरे नीचे की तरफ धड़ को झुकाएं।
- फिर सांस छोड़ें और धीरे-धीरे कूल्हों को ऊपर की तरफ ले जाएं।
- अब हाथों को ज़मीन पर रख लें और कूल्हों को क्षमता अनुसार और ऊपर कर लें।
- अब हाथों को कूल्हों पर लेकर जाएं और धीरे-धीरे धड़ को सीधा कर लें और फिर ताड़ासन की अवस्था में आ जाएं।

सिर दर्द के लिए सुप्त वीरासन

जब सिर दर्द तनाव से संबंधित होता है तो आप कमर और कंधों को स्ट्रेच करें, जिससे तनाव एकदम कम हो जाता है। ये आसन आपको तनाव से मुक्त करता है और तनाव मुक्त होने से आपका सिर दर्द भी गायब हो जाता है।

कैसे करें सुप्त वीरासन

- सबसे पहले घुटनों के बल बैठ जाएं।
- अब धड़ को पीछे की तरफ लेटाते हुए लेट जाएं। लेकिन पूरा न लेटे, कमर को थोड़ा उठा हुआ रखें।
- हाथों को या तो अपने साइड में रख सकते हैं या फिर पीछे की और ले जा सकते हैं।
- धीरे-धीरे सांस लेते रहें और फिर कुछ देर बाद पुरानी अवस्था में वापस आ जाएं।

सिर दर्द के लिए विपरीत करनी

यह आसन थोड़ा कठिन लगेगा, लेकिन ये उतना ही फायदेमंद भी है। इस आसन से आपके पूरे शरीर और दिमाग को आराम पहुँचता है। बस आपको इस आसन में दीवार की जरूरत पड़ेगी। इस प्रकार आपका सिर दर्द झट से चला जाएगा।

कैसे करें विपरीत करनी
- सबसे पहले सांस छोड़ें और दीवार की तरफ पैर करके लेट जाएं।
- पैरों को दीवार पर लगाएं और तलवों को ऊपर की तरफ रखें।
- इस बात का ध्यान रखें कि आपके कुल्हें दीवार से थोड़ा अलग रहने चाहिए।
- अपनी कमर और कूल्हों को जमीन पर आराम से रखें।
- अब अपने कूल्हों को ऊपर की तरफ बढ़ाएं। आप अपने कूल्हों को हाथों की मदद से भी उठा सकते हैं।
- इस अवस्था को पांच मिनट तक बनाये रखें। फिर पुरानी अवस्था में वापस आ जाएं।

सिर दर्द के लिए पश्चिमोत्तानासन

पश्चिमोत्तानासन बहुत ही बेहतरीन आसन माना जाता है। यह आसन सिर दर्द से राहत दिलाने में मदद करता है। यह आसन मस्तिष्क को शांत रखता है और व्यक्ति को तनाव से मुक्त करता है। अब जब भी आपको सिर दर्द हो तो इस आसन को जरूर अपनाएं।

कैसे करें पश्चिमोत्तानासन

- सबसे पहले पैरों को सामने की तरफ सीधा करके बैठ जाएं।
- अब सांस लें और हाथों को ऊपर की तरफ लेकर जाएं।
- फिर सांस छोड़ें और आगे की तरफ झुकें।
- अब हाथों से पैरों की उँगलियों को पकड़ें और एक खिंचाव महसूस करें।
- फिर इस अवस्था को कुछ मिनट तक ऐसे ही बनाकर रखें और फिर पुरानी अवस्था में वापस आ जाएं।