आज के समय में ख़ूबसूरती सिर्फ चहरे से ही नहीं बल्कि शरीर के सभी अंगों के आकर्षक दिखने से होती हैं। जिसमें हाथों की ख़ूबसूरती को बढाने के लिए नेलआर्ट का इस्तेमाल किया जाता हैं। कोई फंक्शन हो या पार्टी उसके लिए स्पेशल नेलआर्ट का इस्तेमाल किया जाता हैं, जो आपके हाथों की ख़ूबसूरती को बढाते हुए उन्हें और अट्रेक्टिव दिखाते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए नेलआर्ट के डिफरेंट तरीके लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।
* आंब्रे नेल आर्ट
इस तरह के नेल आर्ट में आपके नेल्स में एक शेड नहीं बल्कि दो से तीन शेड एक साथ दिखाई देते हैं। लड़कियां इसमें डार्क और लाइट कलर का कॉबिनेशन पसंद करती हैं। * शिमरी व ग्लिटरी नेल आर्ट
यह नेल आर्ट सबसे कॉमन और ज्यादा पसंद किया जाता है। इसमें सिल्वर गोल्डन, ब्राऊन कलर की गिल्टर को नेल्स पर ग्लू की मदद से चिपकाया जाता है। * लेस व स्टैंप नेल आर्ट
लेस नेल आर्ट व्हाइट कलर में अच्छा लगता हैं और स्टेप नेल आर्ट में स्टैंप या स्टिकर ही नेल्स पर चिपकाए जाते हैं। इसे अट्रेक्टिव दिखाने के लिए आप इस पर पर्ल व अन्य क्रिस्टल मोती भी चिपका सकते हैं।