शादियों का सीजन चल रहा हैं और इन दिनों में महिलाओं की चाहत होती हैं कि खुद को आकर्षक दिखाया जाए। इसके लिए महिलाओं की पहली पसंद साड़ी बनती हैं। क्योंकि साड़ी सेक्सी लुक देने के साथ ही आपको आकर्षक भी बनाती हैं। लेकिन अक्सर महिलाऐं साड़ी पहनने के दौरान कुछ गलतियाँ कर बैठती हैं जो आपका आकर्षक बढाने की जगह मजाक का कारण बनती है। इसलिए आज हम आपके लिए साड़ी पहनने के दौरान होने वाली गलतियों से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं इन गलतियों के बारे में।
सही पेटीकोट का चुनाव करें
साड़ी के साथ ब्लाउज के अलावा सही पेटीकोट का चुनाव करना भी जरूरी है। पेटीकोट न तो बहुत ज्यादा लंबा हो और न ही छोटा। ज्यादा लंबा होने पर वह साड़ी की किनारी से बाहर दिखेगा और अगर ज्यादा छोटा हुआ तो फिर साड़ी का फॉल सही नहीं आएगा। अगर नेट वाली या फिर ट्रांसपैरंट साड़ी है तो फिर पेटीकोट और संभलकर खरीदने और कैरी करने की जरूरत है। पेटीकोट नेट से मैच करता हुआ हो और वह एक परफेक्ट फिट का हो ताकि साड़ी एकदम फ्लोइंग लगें।
ज्यादा ऊंची या नीची साड़ी
कई महिलाएं ज्यादा ऊंची या फिर ज्यादा नीची साड़ी बांध लेती हैं। ऐसा करने से आपकी लेग लेंथ (टांगों की लंबाई) पर फर्क पड़ता है। साड़ी बांधने का सही तरीका है कि इसे आप नेवल से ठीक नीचे पहनें और पल्लू इसके सेंटर से घुमाकर कंधों पर लगाना चाहिए।
ज्यादा लूज या टाइट ब्लाउज
आपकी साड़ी बेहद सुंदर है, लेकिन अगर आपने उसके साथ इल-फिटेड ब्लाउज पहना है तो आपकी सारी मेहनत बेकार हो जाएगी। ज्यादा लूज या फिर ज्यादा टाइट ब्लाउज पहनने की वजह से आप तो असहज महसूस करेंगी ही साथ ही आपका ओवरऑल लुक भी अजीब लगेगा।
सही साइज की ब्रा
साड़ी के साथ सही साइज और शेप की ब्रा भी बेहद जरूरी है। अगर ब्लाउज का गला डीप या ब्रॉड है तो फिर उसके हिसाब से अलग तरह की ब्रा आती हैं। बैकलेस ब्लाउज है तो फिर उसके लिए आप ट्रांसपैरंट स्ट्रैप वाली बैकलेस ब्रा पहन सकती हैं। नहीं तो ब्लाउज में ही पैड लगवा लें।
साड़ी में ज्यादा प्लीट्स बनाना
साड़ी में प्लीट्स एक खूबसूरत लुक देती हैं। लेकिन ज्यादा प्लीट्स काम भी खराब कर सकती हैं। कई महिलाएं साड़ी में ढेर सारी प्लीट्स बना लेती हैं जो सही नहीं लगतीं। एक साड़ी में 6 से 7 प्लीट्स ही होनी चाहिए।