अपनी बॉडी टाइप के अनुसार करें साड़ी का चुनाव, पाएंगी ग्लैमरस लुक

साड़ी पहनकर भारतीय महिलाएं सबसे ख़ूबसूरत नज़र आती हैं, इसीलिए साड़ी का क्रेज़ कभी कम नहीं होता।समय के साथ इन्हें पहनने का अंदाज़ ज़रूर बदलता रहा है। अक्सर हम इसका चुनाव सिर्फ डिज़ाइन और कलर के आधार पर करते हैं जिसकी वजह से हर किसी का कॉम्प्लीमेंट नहीं मिल पाता। तो हर किसी की अटेंशन के साथ ओवरऑल लुक को ग्लैमरस बनाने के लिए अपने फीगर के हिसाब से चुनें साड़ी।

प्लस साइज़

मोटी महिलाओं के लिए साड़ी का चुनाव आसान है, क्योंकि साड़ी ऐसा पहनावा है, जिसमें आप अपना मोटापा आसानी से छुपा सकती हैं।बहुत ज़्यादा ट्रांसपेरेंट साड़ी पहनने से बचें।शिफॉन, जॉर्जेट, सिल्क की लाइटवेट साड़ी पहनें। इन्हें पहनकर आप स्लिम नज़र आएंगी।बहुत ज़्यादा हाई व लो नेकवाले ब्लाउज़ पहनने से बचें, इससे अपर बॉडी हैवी नज़र आती है। आप ब्लाउज़ का नेक सात इंच ही रखें।साड़ी को नाभि के बहुत नीचे न पहनें।साड़ी थोड़ा ऊपर पहनने से पेट बड़ा नहीं नज़र आएगा।

कर्वी फीगर


जॉर्जेट, शिफॉन और नेट फैब्रिक ऐसी बॉडी पर बहुत फबते हैं। ये आपकी बॉडी पर आसानी से रैप हो जाते हैं और कर्व्स को हाइलाइट करते हैं। डार्क कलर की लाइट वेट साड़ियां खरीदें। हल्के-फुल्के वर्क भी चल जाएंगे। थोड़ा और ग्लैमरस लुक चाहती हैं तो क्रिस-क्रॉस ब्लाउज़ के साथ एक्सपेरिमेंट करें।

स्लिम फीगर

अगर आप स्लिम हैं तो कॉटन, सिल्क और ऑर्गेंजा फैब्रिक वाली साड़ियां चुनें जिससे आपका शरीर भरा हुआ लगेगा। हैवी एंब्रॉयडरी वाली लाइट कलर की साड़ियां चुनें। ब्रोकेड और बीडेड वर्क जरूर ट्राय करें। स्लिम बॉडी पर बड़े और बोल्ड प्रिंट्स बहुत जंचते हैं। ब्लाउज़ में बैकलेस, स्लीवलेस, हॉल्टर नेक और ट्यूब इनके साथ बिंदास होकर एक्सपेरिमेंट करें।

मैच्योर महिलाएं कैसी साड़ी पहनें

40 की उम्र के बाद साड़ी का चुनाव बहुत सोच-समझकर करना चाहिए। इस उम्र में बहुत ज़्यादा एक्सपेरिमेंट करने से बचना चाहिए। शादी-ब्याह जैसे ख़ास मौक़ों पर बनारसी, चंदेरी जैसी एलिगेंट साड़ियां पहननी चाहिए। फ्लोरल प्रिंट, हैंडलूम आदि आपके लिए बेस्ट चॉइस हैं।

हाइट कम है

कम हाइटवाली महिलाओं को शार्प कॉन्ट्रास्ट से बचना चाहिए, जैसे रेड के साथ ग्रीन का कॉम्बिनेशन पहनने की बजाय रेड के साथ पिंक का कॉम्बिनेशन चुनें। टोन ऑन टोन शेड चुनने से आप लंबी नज़र आएंगी, लेकिन कॉन्ट्रास्ट कलर सलेक्ट करने पर आपकी हाइट कम नज़र आएगी। बड़े और बोल्ड प्रिंट न पहनें, इससे आपकी हाइट कम नज़र आएगी। छोटे और डेलिकेट प्रिंट्स आपके लिए बेस्ट हैं। इसी तरह हैवी एम्ब्रॉयडरी व मोटे फैब्रिकवाली साड़ी भीन पहनें। हाइट कम होने के साथ-साथ यदि आप मोटी भी हैं तो डार्क कलर की साड़ी पहनें ।