सर्दियों के दिनों में बूट्स देंगे आपको स्टाइलिश लुक, जानें इसके बारे में

सर्दियां फैशनीस्ताज़ का फेवरेट मौसम होता है। क्योकि सर्दियों में खुद को स्टाइलिश दिखाने के लिए काफी मज़ेदार ऑप्शन्स मिल जाते हैं, क्योंकि इस सीज़न लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए पहनी गई लेयर्स आपको परेशान नहीं करतीं। इस सीज़न जो एक चीज़ सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहती है, वह है बूट्स। आपने देखा होगा कि ऑनलाइन हो या ऑफलाइन, सर्दियों में हर तरफ बूट्स ही बूट्स नज़र आते हैं। विंटर्स में बूट्स को जींस, ट्राउज़र्स, पैंट्स, लेगिंग्स या फिर ड्रेसेज़, किसी भी आउटफिट्स के साथ पहना जा सकता है। यहां आपको ड्रेसेज़ के साथ पहनें जाने वाले बूट्स और उन्हें पहनने के त्तरीको के बारे में बताएंगे-

तरह-तरह के बूट्स

आजकल मार्केट में बहुत तरह के डिज़ाइन्स वाले बूट्स मौजूद हैं,जैसे बूटीज़,एकंल लेंथ बूट्स, मिड काफ लेंथ बूट्स,नी लेंथ बूट्स और ओवर नी लेंथ बूट्स आदि. ओवर नी लेंथ बूट्स को थाई हाई बूट्स भी कहते हैं। ये घुटनों से काफी ऊपर तक होते हैं।

बूट्स को ड्रेस के साथ स्टाइल करने के तरीके


नी लेंथ फ्लोरल ड्रेस के साथ हाई लेंथ बूट्स का लुक आपके ऑफिस और कॉकटेल पार्टी के लिए परफेक्ट हैं। ड्रेस और बूट्स के साथ गले में लॉन्ग चेन नेकलेस, हाथों में ब्रेसलेट और घड़ी कैरी करें। कंफी लुक को कॉलेज या डे आउटिंग में ट्राय करें। लाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस, ब्राउन बूट्स, बूट्स के टोन से मैच करती हुई एक्सेसरीज़ और साथ में स्लिंग बैग के साथ स्टाइलिश लुक अपनाएं।

बूट्स चुनते वक्त रखें इन बातों का ध्यान

अगर आप बूट्स पहली बार ले रही हैं तो ऑनलाइन खरीदना अवॉइड करें। हमेशा शॉप पर जाकर ही बूट्स लें। अगर ब्रैंड और साइज़ को लेकर आप श्योर हैं तो ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं। बूट्स खरीदने से पहले उन्हें दोनों पैरों में सॉक्स डालकर फिर ट्राय करें, क्योंकि इससे आपको बूट्स का परफेक्ट साइज़ मिल जाता है। बूट्स को जब भी ट्राय करें, उन्हें पहनकर कुछ कदम चलें। कई बार सिर्फ ट्राय करने से नहीं पता चल पाता कि बूट्स आरामदायक हैं या नहीं।

साड़ी के साथ हाई लेंथ बूट्स


आप साड़ी के साथ हाई लेंथ बूट्स ही नहीं, बल्कि किसी भी तरह के बूट्स पहन सकती हैं, लेकिन साड़ी को ट्रेडिशनल तरीके ने न बांध कर कुछ और तरीके से बांधें, जैसे- चूड़ीदार के साथ साड़ी या फिर लेगिंग्स के साथ साड़ी ड्रेप करें।

बूट्स के पॉपुलर ब्रांड

बूट्स के लिए कोई स्पेसिफिक ब्रांड नहीं है, फुटवियर ब्रांड्स , जैसे - फॉरएवर 21, आल्डो, ट्रूफल कलेक्शन, डॉरर्थी परकिन्स, एच एंड एम, मैन्गो, मोची, कैटवॉक, क्लार्क्स और कार्लटन लंदन पर आपको अच्छी क्वालिटी के बूट्स मिल जाएंगे।