इस तरह कैरी करें साड़ी, स्लिम लुक पाकर दिखेंगी आकर्षक

साड़ी बेहद सौम्‍य और सेक्सी आउटफिट है। चाहे शादी हो, पूजा हो, पार्टी हो या फिर दफ्तर में कोई ख़ास दिन, साड़ी हर मौक़े पर पहनी जा सकती है, लेकिन साड़ी अच्छी तभी दिखती है, जब उसे सही तरीक़े से पहना जाए। जब बात खूबसूरती की हो तो खूबसूरत दिखने के लिए साड़ी से अच्छा तरीका ओर कोई हो ही नहीं सकता । ऐसे में जिन लड़कियों का बॉडी शेप थोड़ा ब्रॉड है उन लड़कियों को खासी परेशानी हो जाती है। क्यों कि हमेशा लड़कियों को यह लगता है कि पतली लड़कियों पर ही साड़ी अच्छी लगती है। यदि आप भी अपने मन में ऐसा ही कुछ सोच रही हैं तो हम आपको बता रहे हैं वो आसान तरीके जिनको ध्यान में रखकर यदि आप साड़ी पहनती हैं तो आप स्लिम नजर आएंगी ।




सही फैब्रिक की साड़ी चुनें

साड़ी में स्लिम और फिट दिखने के लिए यह जरूरी है कि आप सही फैब्रिक की साड़ी पहनें। अगर आप मोटी हैं या आपका बैली फैट है तो आपको शिफॉन, इटैलियन क्रेप, इटैलियन सिल्क और जॉर्जेट की साड़ी पहननी चाहिए। ऐसी साड़ियां पहनने के बाद फूलती नहीं हैं बल्कि यह बॉडी से चिपक कर रहती हैं। जबकि अगर आपको कॉटन की साड़ी पहनना पसंद है तो आप इसके लाइट ब्लेंड चुन सकती हैं।

छोटे प्रिंट की साड़ी

छोटे प्रिंट की साड़ी में आप स्लिम दिख सकती हैं, बड़े प्रिंट वाली साड़ी को पहनकर आप भारी दिख सकती हैं इसलिए छोटे प्रिंट की साड़ी पहनें। ऐसे प्रिंट या वर्क चुनें जो डेलिकेट हो और पूरी साड़ी पर फैला न हो।

ब्लाउज का रखें ध्यान

यह बात तो हम सभी जानते हैं कि साड़ी की खूबसूरती ब्लाउज पर निर्धारित करती है। यदि आप भी स्लिम लुक पाना चाहती है तो ध्यान रखें भूल कर भी स्लिव लेस या मेगा स्लिव्स वाले ब्लाउज ना पहनें । इस तरह के ब्लाउज में आपका बॉडी शेप उभरकर नजर आएगा और आपके हाथ मोटे दिखेंगे तो आपका साड़ी लुक खराब हो जाएगा। ऐसे में आपको चाहिए कि थ्री फॉर्थ ब्लाउज के साथ ही ब्लाउज थोड़े लम्बे पहनें जिसमें पेट बहुत ज्यादा ना दिखें । इस तरह के ब्लाउज के साथ पहनने से आप स्लिम नजर आएंगी ।

साड़ी का कलर

साड़ी के लाइट शेड ज्यादा आपको उम्र से अधिक दिखाते हैं, वहीं साड़ी के डार्क कलर आपको स्लिम और यंगर दिखाते हैं। डार्क कलर की साड़ियां पहनने का एक फायदा यह भी होता कि ये बॉडी की सभी खामियों को छिपा देती हैं। हालांकि इसका मतलब ये नहीं है कि आप सिर्फ ब्लैक या बोरिंग ब्राउन कलर ही पहनें। जबकि आप आप अपनी पसंद के हिसाब से पर्पल, रेड, डार्क येलो, ब्यू और ग्रे कलर जैसी साड़ियां पहन सकती हैं। इसलिए साड़ी में स्लिम और फिट दिखने के लिए डार्क कलर की साड़ी पहनें।

बिना बॉर्डर वाली साड़ी का चुनाव करें

अगर आपने कभी नोटिस किया हो तो अगर कोई मोटी महिला चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी पहनती है, तो उसके कर्व्स और ज़्यादा दिखते हैं। आपको बता दें कि हेल्दी और ज़्यादा वज़न वाली महिलाओं पर चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी बिलकुल अच्छी नहीं लगती है। अगर आपका वेट ज़्यादा है और आप हेल्दी हैं तो आपको बिना बॉर्डर वाली साड़ी का चुनाव करना चाहिए, ताकि जब भी आप उनको पहने तो वो आपको स्लिम दिखाएं और आपकी पर्सनैलिटी पर फबें।