सनग्लासेस आजकल हर किसी की बेसिक जरूरत बन गए है। लड़के हो या लड़कियां आजकल हर कोई स्टाइलिश शेड्स कैरी करके खुद को फैशनेबल दिखाना चाहता है। स्टाइलिश फ्रेम आपकी लुक को अच्छा बनाने के साथ-साथ चेहरे के फीचर्स को भी हाइलाइट करता है। इसलिए चश्में चुनते समय सही फ्रेम का चुनाव करना भी बहुत जरूरी है। आज हम आपको कुछ ऐसे लेटेस्ट डिजाइनर चश्मों के बारे में बताने जा रहें है, जिससे आप खुद को ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक दे सकते हैं।
* मिरर लेंस सनग्लासेससॉफ्ट एंगल्स और राउंड शेप के यह स्पेक्स लड़के और लड़कियों दोनों पर ही अच्छे लगेंगे। स्टाइलिश फ्रेम के साथ रेड लेंस वाले यह चश्में आपकी लुक को और भी ग्लैमरस बना देंगे।
* ब्लैक शेड्स सनग्लासेसब्लैक फ्रेम के साथ ब्लैक मेटल शेड्स वाले ये चश्में फेयर स्किन के लिए बिल्कुल प्रफेक्ट है। इन शेड्स को कैरी करके आप खुद को स्टाइलिश लुक दे सकते है।
* सिल्वर कलर्ड सनग्लासेस
मरक्यूरी सिल्वर कलर्ड वाले ये सनग्लासेस हर किसी पर सूट करेंगे। इसे आप किसी भी ड्रेस के साथ कैरी करके खुद को डिफरेंट लुक दे सकती है।
*ग्रीन कलर्ड शेड्सखुद को कूल और रेटरो लुक देने के लिए आप यह ग्रीन कलर्ड सनग्लासेस भी ट्राई कर सकती है।
* डिजाइनर शेड्सअपनी आंखों को पूरी तरह कवर करने के लिए ये डिजाइनर कलर्ड शेड्स बिल्कुल बेस्ट है। इससे आपकी आंखे भी कवर हो जाएगी और आपको कूल और पार्टी लुक भी मिलेगा।
* ओवरसाइज लेंस शेड्सखुद को प्रिटी और सेक्सी लुक देने के लिए आप ये ओवरसाइज लेंस शेड्स वियर कर सकती है।
* येलो फैंशन शेड्सकिसी वेकेशन या टूर में चेहरे को हाईलाइट करने के लिए आप यह अम्बर येलो शेड्स पहन सकती है।
* पिंक मिरर शेड्सऑफिस लुक के साथ कैरी करने के लिए आप इन सिल्वर पिंक मिरर शेड्स को ट्राई कर सकती हैं।