फैशन के अनुसार ट्राई करे ये ज्वेलरी और दिखे स्टाइलिश

किसी भी त्यौहार पर ज्वेलरी न पहनना असहज सा लगता है। ज्वेलरी की मदद से आप खुद को स्टाइलिश बना सकते हो। ऐसे में किसी भी ज्वेलरी को ऐसे ही नही पहन सकते है उन्हें भी फैशन के अनुसार ही पहनना जरूरी होता है। जिस तरह से कपड़ो का फैशन जरूरी होता है उसी तरह से ज्वेलरी का भी फैशन जरूरी होता है। ऐसे में आज हम आपके लिए ज्वेलरी के कुछ ऐसे प्रकार जिन्हें आप जरुर ट्राई, तो आइये जानते है इस बारे में...

* अफगानी ज्वेलरी न केवल आधुनिक है बल्कि विविधता पूर्ण भी है। यह ज्वेलरी पारंपरिक व आधुनिक दोनों तरह के कपड़ों के साथ पहनी जा सकती है। यह बहुत उत्तम दर्जे की होती है और भारी भी नहीं होती है।

* ट्राइबल ज्वेलरी दिखने में बहुत ही अट्रेक्टिवे होती है और आजकल तो इसका फैशन ट्रेंड बहुत ही बढ़ चूका है।

* टेराकोटा ज्वेलरी जली हुई मिट्टी से बनाई जाती है। यह कला का एक शानदार स्वरुप है और महिलाओं को टेराकोटा की ज्वेलरी पहनना पसंद होता है।

* डोकरा ज्वेलरी ढोकरा या डोकरा आदिवासी कला का ही एक रूप है। डोकरा ज्वेलरी मुख्य रूप से ढोकरा डामर आदिवासियों द्वारा पहनी जाती है। डोकरा ज्वेलरी साड़ी, स्कर्ट और सलवार के साथ अच्छी दिखती हैं।