पारंपरिक आभूषण पहनना महिलाओं के श्रृंगार का एक जरिया बनता हैं और यह किसी भी महिला की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करता हैं। पहले के समय में पारंपरिक आभूषण भारतीय वेशभूषा पर ही पहने जाते थे। लेकिन आजकल समय के साथ बदलाव आते हुए अब इन्हें वेस्टर्न कपड़ों के साथ भी पहना जाता हैं और अब यह फैशन बन चुका हैं। इसलिए आज हम आपके लिए वेस्टर्न कपड़ों पर आभूषण से जुड़े टिप्स लेकर आए है जिनकी मदद से आप बेहतरीन फ्यूजन लुक पा सकती हैं और खुद को आकर्षक दिखा सकती हैं। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में।
- वेस्टर्न (पश्चिमी शैली वाले परिधान) कपड़ों के साथ छोटी झुमकी या छोटे कान के लटकन बहुत जंचते हैं। जैसे टक्सीडो जंपसूट के साथ छोटी झुमकी आपको एक अलग लुक देगी।
- शॉर्ट जींस या रिप्ड जींस के साथ पतली पायल पहनें। यह संयोजन अच्छा दिखने के साथ ही लड़कियों को कूल लुक भी देता है। शुद्ध चांदी के पायल औपचारिक और अनौपचारिक दोनों अवसरों पर पहने जा सकते हैं।
- विभिन्न रंगों के भारतीय रत्न सफेद ड्रेस के साथ खूब जंचते हैं, यह बेहतरीन संयोजन आपकी खबूसरती बढ़ाएगा।
- मोती जड़े और सोने के लंबे कई लेयर वाले हार लंबे ब्लैक ड्रेस के साथ पहनें, इससे आपको रॉयल लुक मिलेगा।
- ट्रेडीशनल चोकर को वेस्टर्न कपड़े के साथ पहनें, खासकर हीरी जड़े चोकर को डीप नेक या ऑफ शोल्डर काले रंग की ड्रेस के साथ पहनें। आप बेहद खूबसूरत और बीड़ से अलग नजर आएंगी।
- लड़कियों के बीच नोज पिन आजकल खूब लोकप्रिय है। वेस्टर्न कपड़े के साथ यह एक अनूठा संयोजन होगा। पतले या एंटीक डिजाइन वाले नोज पिन को जींस या कैजुअल टी-शर्ट के साथ पहना बेहतर विकल्प रहेगा।