अपने आउटफिट्स के अनुसार इस प्रकार करें आई शेड का उपयोग #Fashion Funda

हम जब भी बाहर जाते है तो कपड़ो से लेकर सेंडलस के साथ एक्सेसरीज को भी मैच करवाते है तो ऐसे में आई शेड को कपड़ो के अनुसार ही लगाना बहुत जरूरी होता है क्यूंकि इससे आप काफी ज्यादा डिफ़रेंट और अट्रेक्टिवे लग सकती है। अधिकतर लडकियों की परेशानी रहती है, की कौन सी ड्रेस के साथ कौन सा आई शेड का उपयोग करे। आई शेड आँखों को और भी खुबसुरत बना देते है। साथ ही ऐसा करने से आपके चेहरे के साथ आपका भी व्यक्तित्व भी उभर कर आएगा। आज हम आपको कुक ही तरीके बताने जा रहे है, तो आइये जानते है इस बारे में...

* ब्लैक आउटफिट के साथ

ब्लैक आउटफिट को सबसे बोल्ड और स्टाइलिश कहा जाता है। पार्टी या कोई स्पेशल मौको पर लड़कियां ब्लैक आउटफिट को ही चुनती हैं। इस आउटफिट में आप स्मोकी आइज के साथ काफी हॉट नजर आएंगी। सिल्वर आइशेड भी इस ड्रेस के साथ काफी जचता है।

* आरेंज आउटफिट के साथ


कॉलेज गर्लस सबसे ज्यादा आरेंज आउटफिट को प्राथमिकता देती हैं। इस आउटफिट को अगर आप दिन में पहन रही हैं तो रस्ट,कॉप,पीच और ग्रीन शेड्स से अपनी आंखों को सजा सकती हैं। अगर रात को इस आउटफिट के साथ निकल रही हैं तो स्मोकी या गोल्ड और ब्लैक शेड से अपनी आंखों को कम्प्लीट करें।

* ग्रे आउटफिट के साथ


ये बहुत ही सॉफ्ट और डिफ्रेंट आउटफिट है। इसमें आप अपनी आंखों को गुलाबी या सिल्वर कलर के शेड्स से सजा सकती हैं। ग्लैमर्स लुक के लिए स्पार्कलिंग सिल्वर कलर ट्राई कर सकती हैं।

*रेड आउटफिट के साथ

रेड आउटफिट को सेक्सी कलर भी कहा जाता है। इस कलर के किसी भी आउटफिट के साथ हर तरह का आईशैडो जचता है। लेकिन आप इस आउटफिट के साथ ब्लैक शेड ट्राई करके आंखों को ड्रैमेटिक स्मोकी लुक दे सकती हैं।