डेनिम जैकेट लेकर आएगी आपके लुक में बदलाव, ट्राई करें इस तरह

आपने देखा ही होगा कि सर्दियों के दिनों में लडकियाँ डेनिम जैकेट पहनना पसंद करती हैं और स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बरसात के दिनों में भी डेनिम जैकेट अपनाई जा सकती हैं क्योंकि मौसम में ठंडक होने लगती हैं। डेनिम जैकेट कई तरह से अपनाई जा सकती हैं। आज हम आपके लिए डेनिम जैकेट से जुड़े कुछ स्टाइल लेकर आए हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने लुक को बेहतरीन बना सकती हैं। तो आइये डालते हैं एक नजर डेनिम जैकेट के इन लुक पर।

प्लेन जंपसूट
प्लेन जंपसूट के ऊपर भी डेनिम जैकेट अच्छा लुक देती है। इसी किसी भी समर डे आउटिंग में पहना जा सकता है।

ओवर साइज डेनिम जैकेट
ओवर साइज जैकेट आपको अंदर किसी भी तरह का टॉप पहनने ऑप्शन देती है। अगर आप फ्रिल या लेयर्स वाला टॉप भी पहनती हैं तो यह जैकेट उनके लुक को नुकसान नहीं पहुंचाएगी।

ड्रेस के साथ पहनें
चाहे लंबी ड्रेस हो या फिर शॉर्ट, डेनिम की जैकेट दोनों पर ही अच्छी लगती है। कैजुअल या समर ड्रेस के साथ डेनिम जैकेट काफी अच्छी लगती है। इन पर शॉर्ट स्टाइल जैकेट ज्यादा अच्छी लगेगी। नॉर्मल और क्रॉप दोनों तरह के टॉप पर डेनिम जैकेट अच्छी लगेगी। क्रॉप टॉप भी काफी समय से ट्रेंड में चल रहा है। ऐसे में जब आप क्रॉप टॉप के ऊपर जैकेट पहनने की सोचें तो उसकी साइज थोड़ी लंबी रखें।