बिना हेयरकट वैलेंटाइन पर दिखे आकर्षक, आजमाए ये बेहतरीन हेयरस्टाइल

क्या आप भीनए लुक के लिए हर बार बाल कटवा लेती हैं। आपके बाल चाहे जैसे भी हों लेकिन हर बार बाल कटवा लेना सही विकल्प तो बिल्कुल ही नहीं है। नए और आसान हेयरस्टाइल से आप अपने लुक को एकदम अलग बना सकती हैं ।आपके लुक का बहुत ही अहम हिस्सा है आपकी हेयरस्टाइल। अगर हेयरस्टाइल आप पर फबती है तो आपका पूरा लुक निखरता है नहीं तो गलत हेयरकट आपकी पर्सेनालिटी खत्म कर देता है। यही वजह है कि कोई हेयरस्टाइल चलन में कितनी ही क्यों न हो, जरूरी नहीं कि वह आपके ऊपर अच्छी ही दिखे।अपने बालों को आप कैसे दे सकती हैं बिल्कुल नया अंदाज, वो भी बेहद कम समय में आइए जानें।

क्लचर से बनाएं हेयरस्टाइल

क्लचर से हेयरस्टाइल बनाना काफी आरामदायक है। मार्कीट में सिंपल से लेकर अट्रैक्टिव तक के हर तरह के क्लचर आसानी से मिल जाते हैं। अगर आपके बाल लंबे है तो क्लचर से बालों को ऊपर की तरफ बांध सकती है। इससे आपका चेहरा भी स्टाइलिश लगेगा। इस हेयरस्टाइल को आप जींस, सूट के साथ कर सकती है।

विषम हिप्पी चोटी


अपने सूखे और घुंघराले बालों को सही लुक देने के लिए थोड़ा सा मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। एकतरफा मांग कर चोटी बना लें। अपने सिर के पीछे से तीन हिस्सों में अपने बालों को बांट लें और एक ढीली चोटी बना लें। चोटी बनाते समय इस बात का ध्यान रखें कि कुछ बाल चोटी से बाहर रहे, ताकि आपको एक अलग तरह का लुक मिल सके।

रोप ब्रेड पोनीटेल

यदि आपको परंपरागत लुक पसंद है, तो आपको पोनीटेल का यह स्टाइल पसंद आएगा। रोप ब्रेड पोनीटेल बनाने में बहुत ही आसान है और इसे बनाने में समय भी बहुत कम लगेगा। पहले अच्छी तरह बाल सुलझा लें और एक पोनीटेल बनाएं। अब बालों को दो भागों में कर दोनों भागों को ट्विस्ट करें। इन ट्विस्ट किए गए भागों को एक-दूसरे पर ऊपर से नीचे तक ट्विस्ट करें और नीचे भी एक रबर बैंड लगा दें।

फ्रिंज कट हेयरस्‍टाइल

इस हेयरस्टाइल को करने से लुक में बदलाव भी आएगा और इसे मैनेज करना भी आसान है। फ्रिंज कट हेयरस्‍टाइल कई तरह से कर सकते हैं जैसे विस्पी फ्रिंज, सॉलिड फ्रिंज, थिक व थिन फ्रिंज, लांग अथवा शॉर्ट फ्रिंज व साइड फ्रिंज। इन हेयरस्टाइल को आप चेहरे की शेप के अनुसार कर सकते हैं।

टॉपनॉट

अपने सिर के ठीक ऊपर चोटी बनाने के लिए एक ब्रश का इस्तेमाल करें। सभी छोटे और पकड़ में नहीं आने वाले बालों को स्प्रे की मदद से एकजुट कर लें और सिर के ऊपर एक गांठ बना लें और अब पिन की मदद से इसे बांध लें। जेल और स्प्रे की मदद से छोटे-छोटे बालों को एक नया लुक दें। आप अपने सिर के सामने वाले बालों को सपाट रूप से काट भी सकती हैं।