आज कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौंहार हैं और सभी इस दिन को उत्सव के रूप में बड़े धूमधाम से मनाते हैं। इस दिन कई तरह के आयोजन किए जाते हैं। खासतौर से डंडिया नाईट का आयोजन किया जाता हैं और इस उत्सव को और स्पेशल बनाया जाता हैं। ऐसे में सभी महिलाओं की चाहत होती हैं कि इस दिन पर खूबसूरत दिखा जाए और खुद को अच्छे से तैयार किया जाए। इसलिए आज हम आपके लिए फैशन से जुड़े कुछ टिप्स लेकर आए हैं जो आपको जन्माष्टमी पर आकर्षक लुक देंगे। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में।
- नो डाउट, कि लड़कियां खुले बालों में बहुत अच्छी लगती हैं। लेकिन खुले बालों को कैरी करना उतना ही मुश्किल भी होता है, और डांडिया नाइट के दिन आप डांडिया संभालेंगी की बालों को। ऐसे में एक अच्छी सी स्टाइलिश चोटी करें।
- अब डांडिया नाइट है तो भीड़ तो होगी ही, और भीड़ होगी तो पसीना तो आएगा ही, ऐसे में अगर आप वाटर प्रूफ मेकअप अपनाते हैं तो वो पूरी नाइट टिके रहेगा। या फिर आप ग्लॉसी या न्यूड मेकअप अपना सकते हैं। केवल हल्का सा मेकअप कर आंखों का डार्क मेकअप कर मीडियम साइज की बिंदी लगा लीजिए। आपका मेकअप पूरा हो जाएगा और आप औरों से भी अलग दिखेंगी।
- इस डांडिया नाइट भारी पायल ट्राय करें। आपके ये भारी पायल की छमछम, पूरे लोगों से भरे हुए डांडिया नाइट के हॉल में भी हर किसी का ध्यान आपकी तरफ खींचेगी और वह किसी को नजर भी नहीं आते।
- बैकलेस ब्लाउज़ या पतली डोरी ब्लाउज़ के साथ पतली सी चेन या हल्के डिजाइन का नेक पीस पहनें। ये आपके न्यूड मेकअप के साथ काफी फबेगा भी और आपको पसीने से गले में इचिंग भी नहीं होगी।
- डांडिया करने के लिए आप जितनी आरामदायक ड्रेस पहनेंगे, उतना ही आप डांडिया नाइट का मजा ले पाएंगे। ऐसे में पारंपरिक लहंगा-चोली आपके लिए परफेक्ट रहेगी। लेकिन नाइट में ब्राइट कलर अपना कर आप इस पारंपरिक ड्रेस को भी स्टाइलिश लुक दे सकते हैं। तो इस डांडिया नाइट ब्राइट कलर से खुद को हाइलाइट करिए।