गर्मियों में आरामदायक साबित होंगे ये 5 तरह के लोअर्स, जानें और आजमाए

लड़कियों को हर मौके पर स्टाइलिश दिखने की भी चाह होती है जो पूरी तरह जायज़ भी है। अब स्टाइलिश दिखना या ग्लैमरस लगने की चाहत रखने में कोई गलत बात तो नहीं। मगर अक्सर स्टाइलिश ऐर ग्लैमरस दिखने वाले आउटफिट्स बहुत ज़्यादा आरामदायक नहीं होते हैं। ऐसे कई तरह के बॉटम्स, लोअर्स और पैंट्स हैं जिन्हें आप आराम से गर्मियों में भी पहन सकती हैं और स्टाइलिश भी दिख सकती हैं। यहां हम ऐसी ही कुछ पैंट्स और लोअर्स की बात कर रहे हैं जिन्हें गर्मियों के लिए आपको अपने वॉर्डरोब में ज़रूर शामिल करना चाहिए।

हैरम पैंट्स

ये ट्राउजर्स स्‍टाइल में होते हैं। काफी कंफरटेबल स्‍टफ में आते हैं। इनमें एलास्टिक बैंड, वेस्‍टबैंड लगे होते हैं।आप इन्हें देसी सलवार और फ्लेयर्ड पैंट्स का फ्यूज़न वर्ज़न कह सकती हैं। बदलते फैशन ट्रेंड्स के साथ इसे कई तरह के टॉप्स के साथ पहना जाने लगा।इसे पहन कर आपको बहुत ही ईज़ी-ब्रीज़ी और कॉम्फी फीलिंग मिलेगी।

पलाज़ो पैंट्स

ये कंफर्टेबल होने के साथ ही बेहद वर्सटाइल भी है क्योंकि इसे वेस्टर्न टॉप्स के साथ ही नहीं एथनिक कुर्तों के साथ भी पहना जा सकता है। सॉलिड कलर्स से लेकर फ्लोरल प्रिंट्स और ऐब्सट्रैक्ट प्रिंट्स तक इनमें बहुत डिज़ाइन और पैटर्न्स मिल जाएंगे। इन्हें ऑफिस में फॉर्मलवेयर से लेकर ट्रेंडी पार्टीवेयर तक लगभग हर मौके पर पहना जा सकता है।

जॉगर्स

पिछले कुछ सालों में ये वर्काउट आउटफिट जिम से निकल कर फैशन की दुनिया में एक पॉपुलर ट्रेंड बन गया। बॉलीवुड दीवाज़ के बीच तो ये बेहद पॉपुलर है। इसे ट्रैवलिंग से लेकर दोस्तों के साथ घूमने-फिरने तक कहीं भी पहना जा सकता है। जॉगर्स और ट्रैक पैंट्स की एक और अच्छी बात ये है कि ये लो-मेंटेनेंस हैं, आरामदायक और बेहद स्टाइलिश। आप इन्हें सेट और को-ऑर्ड्स के रूप में भी पहन सकती हैं और सेपरेट्स के तौर पर भी।

फ्लेयर्ड जींंस

आप चाहे तो डेनिम जैकेट के साथ फ्लेयर्ड जींस कैरी कर सकते हैं। दोस्तों के साथ हैंगआउट प्लान कर रहे हैं तो आपका ये लुक बैस्ट होगा। शर्ट के साथ फ्लयेर्ड जींस का कैजुअल लुक आपको एकदम बिंदास और फंकी लुक देगा। हॉट लुक चाहिए तो क्रॉप टॉप के साथ डैनिम फ्लेयर्ड जींस ट्राई करें।

डंगरीज और लैगिंग्‍स व जैगिंग्‍स

डंगरीज ऐसे ट्राउजर्स होते हैं जो बिब के साथ अटैच होते हैं। पीछे से ये दो एडजस्‍ट किए जा सकने वो स्‍ट्रैप से जुड़े होते हैं। ज्‍यादातर ये जींस मेटेरियल से तैयार होते हैं। लैगिंग्‍स आजकल ट्रेंड में हैं। ये स्‍ट्रेच मेटेरियल से बनाए जाते हैं। पहनने पर शरीर से चिपके रहते हैं। इसी तरह से जैगिंग्‍स होते हैं जो पैंट स्‍टफ में होते हैं। ये भी स्‍ट्रेचेबल होते हैं।