मेकअप एक ऐसी चीज है, जिसमे थोड़ा भी ऊपर-नीचे हो तो आपके लुक के साथ-साथ आपका कॉंफिडेंट भी डगमगा सकता है।इन दिनों शादी का सीज़न चल रहा है, ऐसे में खुद को उसके हिसाब से ढालने के लिए उसके मुताबिक मेकअप करना चाहिए। इसके लिए मेकअप के लिए सही प्रोडक्ट्स का चुनाव करना ज़रूरी है। ऐसे में आपको सही ग्लिटर मेकअप की ज़रूरत है। इस सीज़न के हिसाब से हम आपको 5 अलग-अलग तरह के मेकअप के बारे में बताएंगे। आप इनमे से अपनी पसंद अनुसार मेकअप का चयन करके खुद को कॉंफिडेंट और परफेक्ट लुक दे सकती हैं।
पिगमेंट मेकअप को शाइनी बनाने का सबसे अच्छा तरीका है पिगमेंट का। पलकों पर पिगमेंट के ज़रिए आप शाइनी मेकअप टच दे सकते हैं। सभी प्रकार की आईलाइलनर में कुछ मुख्य चीज़ें शामिल होती हैं जैसे फिल्म बनाने वाले थिकनर और पिग्मेंट्स। फिल्म बनाने के लिए मोम, गम या जेल इस्तेमाल की जाती है, जो इसे चिपकने में मदद करते हैं और लाइनर का रंग दिखायी देता है। यह पिगमेंट आम तौर पर आयरन ऑक्साइड, क्रोमियम ऑक्साइड, टाइटेनियम ऑक्साइड और अन्य प्रकार के ऑक्साइड विशिष्ट रंग प्रदान करते हैं।
फाइल आई शैडो
मेकअप करते समय आंखों के मेकअप पर सही तरीके से ध्यान देना बेहद ज़रूरी होता है, इसमें सही आई शैडो के बारे में आपको पता होना चाहिए। फाइल आई शैडो किसी अन्य रैगुलर आई शैडो के मुकाबले लिक्विड मैटल लुक देता है जिससे आपका लुक शाइनी और पार्टी के मुताबिक लगता है।
शिमर लिपस्टिक
ग्लौसी लिप्स के लिए ऐसी लिपस्टिक का चुनाव करना ज़रूरी है जो आपके लिप्स को शाइनी लुक दे। इसके लिए स्पार्किंग फिनिंशिंग लुक देने वाली लिप्स्टिक पार्टीज के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती है।
बॉडी लोशन
पार्टी के लिए जब भी आप ऐसे कपड़े पहन रहे हैं जिसमें आपके हाथ और पैर का कुछ हिस्सा खुला हुआ है तो ऐसे में उस पर शाइनी बॉडी लोशन का इस्तेमाल करना न भूलें। ये आपके पार्टी लुक को शाइनी बनाता है।
हाईलाइटर
सभी मेकअप पसंद करने वाले हाईलाइटर को कैसे भूल सकते हैं। स्किन को शाइनी दिखाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।